देवास देश-विदेश भोपाल मध्यप्रदेश राजनीति समाज सीहोर

आष्टा। कथावाचक प्रदीप मिश्रा का होगा कल पुतला दहन संयुक्त मोर्चा करेगा अगुवाई

सभी सामाजिक संगठन संयुक्त मोर्चा के तत्वावधान में प्रवचनकर्ता पंडित प्रदीप मिश्रा का 18 को आष्टा में होगा पुतला दहन

कबीर मिशन आष्टा से संजय सोलंकी की रिपोर्ट संविधान को बदलो हम को हिंदू राष्ट्र बनाना है नामक गीत सुनाकर चर्चा में आए कथावाचक प्रदीप मिश्रा का पूरे देश एवं प्रदेश में विरोध दर्ज हो रहा है। बता दे की पिछले दिनों एक जगह कथा करते हुए संविधान बदलो हमे हिन्दू राष्ट्र बनाना है।

गीत के माध्यम से संविधान बदलने की बात की थी जो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया जिसके बाद पूरे देश व प्रदेश पंडित मिश्रा के खिलाप संविधान में विश्वास रखने वाले नागरिकों व सभी सामाजिक एव राजनीतिक दलों ने मोर्चा खोल दिया और आईपीसी 124ए के तहत प्रशासन से मांग की गई की जो भी कोई अपने शब्दों एवं कर्म से संविधान अथवा कानून को नीचा दिखाने का कार्य करते हैं।

उन्हें कानून अनुसार देशद्रोह का मुकदमा एवं 3 साल से लेकर उम्र कैद की सजा दी जाए , बाबासाहेब डॉक्टर अंबेडकर के भारतीय संविधान और भारत से प्यार करने वाले सभी राजनीतिक एवं सामाजिक संगठन बढ़-चढ़कर पंडित प्रदीप मिश्रा का विरोध कर रहे हैं। इसी कड़ी में प्रवचन कर्ता प्रदीप मिश्रा के गृह जिले सीहोर के आष्टा तहसील में पंडित मिश्रा का जबरदस्त विरोध हो रहा है। कुछ लोगों का मानना है,

कि यह अपनी छवि चमकाने एवं राजनीतिक लालसा के लिए असंवैधानिक शब्द बोल कर भोली भाली जनता के हृदय में हिंदू राष्ट्र वाला सपना दिखाकर देश और प्रदेश में गांधी जी के सत्य और अहिंसा पर चलने वाले देश की शांति को भंग करना चाहता है। इसलिए 18 मई 2022 को आष्टा में अनुसूचित जाति अनुसूचित जनजाति अन्य पिछड़ा वर्ग एवं आजाद भारत के बंटवारे होते समय हिंदुस्तान को चुनने वाले मुस्लिम वर्ग भी पंडित प्रदीप मिश्रा का कड़ा विरोध कर रहे हैं।

बता दे की जब सोशल मीडिया पर पंडित प्रदीप मिश्रा का भजन वायरल हुआ तब दलित वर्ग के नेता – इंजी. राजेश सोलंकी, डॉ. मिथुन नवलाया, अजय परमार, संजय अम्बेडकरवादी दीपक परमाल सहित हजारों युवाओं ने इसका कड़ा विरोध किया । युवा टीम आष्टा के कार्यकर्ता संजय अंबेडकरवादी से जब पूछा गया की कार्यक्रम 14 मई 2022 को होने वाला था,

तो क्या हुआ जो आंदोलन की तारीख आगे बड़ा दी गई तो संजय ने बताया की आंदोलन 14 तारीख को होने वाला था परंतु आष्टा के सभी सामाजिक एवं राजनीतिक संगठन ने एकता एवं भाईचारा का समर्थन दिया और यह कार्यक्रम अब 10 हजार संख्या बल के साथ संयुक्त मोर्चा के तत्वावधान में 18 मई 2022 को सुबह 12:00 बजे तहसील कार्यालय में होगा।

जिसमें बामसेफ, प्रसपा, समाधान युवा मोर्चा, युवा टीम आष्टा, भीम आर्मी, कांग्रेस, मुस्लिम, NSUI अखिल भारतीय बलाई महासंघ, जांगड़ा समाज संगठन एव मिशन के सभी जागरूक sc, st, obc एवं अंबेडकर के संविधान और देश से प्रेम करने वाले हजारों लोग उपस्थित होंगे ।

About The Author

Related posts