तेवर,मंडल के अधिकारियों को लगाई कड़ी फटकार,किसानों को परेशान करना छोड़ दे मंडल के अधिकारी दी चेतावनी
कबीर मिशन समाचार/अनिल परमाल आष्टा ।
मप्र बिधुत मंडल के अधिकारियों की मनमानी,हिटलरी से लगता है अब पानी सिर से ऊपर निकल गया है । आवेदन ओर निवेदन कर कर के तक चुके दुखी पीड़ित किसानों का सब्र का बांध अब टूट चुका है ।
अब अगर उनकी पीड़ा नही सुनी गई,उनकी समस्या हल नही हुई तो लगता है कभी भी किसान सड़क पर उतर सकता है । इसका अंदाजा आज उस वक्त लगा जब दुखी पीड़ित किसानों को मंडल की ओर से उन पर बनाये गये झूठे प्रकरण,दिये गये मनमाने बिल,के लोक अदालत में आ कर निराकरण करने के नोटिश मिले ।
आज पीड़ित किसान लोक अदालत में आये,मंडल के केम्प में पहुचे ओर अपनी पीड़ा बताई,अपना पक्ष रखा लेकिन किसी भी मंडल के जिम्मेदार अधिकारी ने अन्नदाताओं की नही सुनी बस अधिकारियों की निगाह में अपने नम्बर बढ़ाने के लिये एक ही रट लगाई समझौता करिये,आज लोक अदालत में छूट मिल जायेगी,
राशि जमा करिये आदि । किसी की नही सुनने के बाद आज करीब 150 से 200 किसान पूर्व मंडी अध्यक्ष धर्मसिंह आर्य के नेतृत्व में विधायक कार्यालय पहुचे । विधायक श्री गोपालसिंह इंजीनियर ने ग्राम ग्राम से आये पीड़ित किसानों की पीड़ा सुनी किसानों ने बताया कि मंडल के लाईन मेन,डीसी के जेई,आदि ने झूठे प्रकरण बना कर किसानों को परेशान कर रहे है,
बकाया राशि जमा करने का दबाब बना रहे है जबकि अभी गेंहू चने की फसलें खेतो में ही खड़ी है,जब उनके पास जाते है तो असभ्य व्यवहार करते है,कई तो दादागिरी जैसा व्यवहार करते है,किसानों ने यह भी बताया कि उनके यहा पांच पांच या उससे कम की मोटर लगी है
उसे वे उससे अधिक एचपी की लिख कर जबरन मनमानी राशि का बिल दे कर मनमानी कर रहे है,चोरी के झूठे प्रकरण बना कर हजारों के बिल भेजे गये है जब हम अपनी बात रखने जाते है तो कोई सुनता नही है । ग्रामो में मनमानी के तहत जब चाहे तब घंटो लाइट काटते है ।
ग्रामो के किसान लाइट नही होने से ना मवेशियों को पानी पिला पाते है,ना ग्राम में गेहूं पिसवा सकते है,परीक्षा चल रही है बच्चे परेशान होते है । सभी किसानों की सुनने के बाद विधायक श्री गोपालसिंह इंजीनियर ने अपने क्षेत्र के किसानों की पीड़ा को सुना,समझा उसके बाद स्थानीय से लेकर जिले तक के मंडल अधिकारियों को चेतावनी दी कि अगर मेरे क्षेत्र में करे
अन्नदाता किसान भाईयों को अगर किसी भी अधिकारी या कर्मी ने मनमानी की,उनेह बिना कारण के,उनकी सुने बिना अगर परेशान किया तो मुझसे कुछ भी अच्छे की उम्मीद मत करना ,किसानों की सुनो ओर उनकी सही समस्या का निदान करिये,बकाया राशि के लिये जब तक फसल ना आये परेशान ना करे ।
अगर किसी भी कर्मी ने किसानों को अनावश्यक परेशान किया तो वो कार्यवाही के लिये तैयार रहे । विधायक की कड़ी फटकार का कितना असर होता है ये समय बतायेगा । पीड़ित किसानों को लेकर विधायक कार्यालय पहुचे पूर्व मंडी अध्यक्ष धर्मसिंह आर्य ने बताया की बिजली वालो ने
आज जब पीड़ित किसान अपनी बात रखने लोक अदालत में डीई से मिलने पहुचे तो उन्होंने किसानों से बात करने,उनकी सुनने से इंकार कर केवल एक ही बात कही में कुछ सुनना नही चाहता हु,बस राशि जमा कराओ । आर्य ने बताया की किसानों के बोर,कुएं में लगी मोटर के एचपी बढ़ा कर उनको मनमाना बिल दिया गया है ।
किसान नियम से आये बिल जमा करते है,कर रहे है,आगे भी करेंगे लेकिन झूठे बिल जमा नही करेगा किसान ।इनका कहना है..इस मामले में विधायक श्री गोपालसिंह इंजीनियर ने बताया कि आज क्षेत्र के कई ग्रामो के किसान बिधुत मंडल द्वारा दिये गये मनमाने बिल,नोटिश,बनाये प्रकरण आदि की शिकायत ले कर आये थे,
सबकी समस्या सुनी उसके बाद मंडल के अधिकारियों को सख्त निर्देश दिये है कि किसानों की समस्या सुने,उसका निराकरण करे,किसी ने अगर मेरे किसान भाई के साथ मनमानी की तो उस पर सख्त कार्यवाही सुनिश्चित होगी।