उपजिलाधिकारी ने सख्त चेतावनी देते हुए कहा की सड़क पर अतिक्रमण करने वालों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई होगी।अतिक्रमण हटाओ अभियान से लोगों में मचा खलबली
तहसील रिपोर्टर योगेश गोविन्द राव
अहिरौली दान की आवाज कप्तानगंज कुशीनगर उत्तर प्रदेश।
आज दिनांक 22 नवम्बर को रामकोला नगर पंचायत के मार्केट में शुक्रवार को कप्तानगंज उपजिलाधिकारी योगेश्वर सिंह के नेतृत्व में रामकोला नगर के मुख्य मार्ग से अतिक्रमण को हटवाया गया।
उपजिलाधिकारी श्री सिंह ने चेतावनी देते हुए कहा की सड़क के किनारे अवैध कब्जा कर ठेले खोमचे लगाकर अतिक्रमण करने वाले दुकानदारों के विरुद्ध कानूनी कार्यवाही की जाएगी।
रामकोला नगर के मुख्य मार्ग पर सड़क के दोनों तरफ कुछ दुकानदारों द्वारा लगातार अतिक्रमण किया जा रहा था। जिसके चलते इस राष्ट्रीय राजमार्ग पर हमेशा जाम लगी रहती थी। आम आदमी घंटों जाम में फंस जाता था। और शादी विवाह का माहौल चल रहा है।
कुछ माह पूर्व इसी मार्ग से अतिक्रमण हटवाया गया था। लेकिन दुकानदार धीरे धीरे फिर सड़क पर अतिक्रमण कर कब्जा जमा लिए थे। आज उपजिलाधिकारी के नेतृत्व में पुलिस बल के साथ नगर पंचायत के कर्मचारियों ने सड़क के किनारे हुए अतिक्रमण को हटवाया।
उपजिलाधिकारी ने सख्त चेतावनी देते हुए कहा कि सड़क पर अतिक्रमण करने वालों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी। रोड पर अतिक्रमण करते हुए जो भी पाया जाएगा उसपर जुर्माना भी लगेगा और जेल भी जाना पड़ेगा।
इस दौरान कप्तानगंज तहसील के नायब तहसीलदार जितेंद्र सिंह, रामकोला थाना प्रभारी निरीक्षक आनंद कुमार गुप्ता, नगर पंचायत के बड़े बाबू हरे राम शर्मा ,उपनिरीक्षक रणधीर सिंह बघेल , उप निरीक्षक अमित सिंह, उप निरीक्षक
अजीत कुमार सिंह,रामजन्म यादव हिमांशु सिंह , कांस्टेबल राजीव कुमार यादव, चंदन कुमार, और नगर पंचायत के लोग इंद्रजीत यादव, आशुतोष सिंह सोनू बाबू, अमिर इराकी हर्ष कुमार गोड़, दुर्गेश कुमार, नंदलाल प्रसाद, मोगली, संजय, अखिलेश कश्यप, सहित तमाम कर्मचारी लोग उपस्थित रहे है।