कबीर मिशन समाचार पत्र सुरेश मेहर संवाददाता तहसील गरोठ जिला मंदसौर गरोठ–
सांदीपनी(सीएम राइज) विद्यालय गरोठ में 5 एम पी बटालियन एनसीसी के कमान अधिकारी लेफ्टिनेंट कर्नल ज्योति प्रकाश सर के मार्गदर्शन में विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर एन सी सी कैडेट्स एवं विद्यालय स्टाफ के द्वारा वृक्षारोपण का कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस अवसर पर एन सी सी कैडेट्स द्वारा पोस्टर मेकिंग, निबंध लेखन एवं जागरूकता रैली भी निकाली गई।
जागरूकता रैली में कैडेट्स के द्वारा पोस्टर साथ में लेकर नारे लगाए एवं पर्यावरण संरक्षण का संदेश दिया गया। एनसीसी अधिकारी शैलेन्द्र सिंह के द्वारा सभी कैडेट्स को पर्यावरण संरक्षण एवं स्वच्छता के लिए शपथ दिलाई गई।
साथ ही कैडेट्स द्वारा विद्यालय परिसर में स्वच्छता हेतु श्रम दान किया गया। उक्त कार्यक्रम के दौरान शाला के प्रभारी प्राचार्य श्यामलाल पाटीदार, एन सी सी अधिकारी शैलेन्द्र सिंह एवं समस्त स्टाफ गण भी उपस्थित रहे।