EOW ने मनरेगा आयुक्त भोपाल को सौंपी बहादुर पंचायत के फर्जीबाड़े की जांच। मनरेगा आयुक्त अवि प्रसाद ने दतिया जिला पंचायत CEO से मांगी जांच रिपोर्ट।
सहायक पुलिस महानिरीक्षक EOW पल्लवी त्रिवेदी ने सामान्य प्रशासन विभाग के अपर सचिव को भी लिखा पत्र। समाजसेवी डॉ राजू त्यागी ने EOW में की थी बहादुरपुर पंचायत के फर्जीबाड़े की शिकायत।
शिकायत के बाद हटाए गए थे सचिव संजय दुबे, मामला ठंडे बस्ते में जाते ही सचिव की पुनः कर दी बहादुरपुर पंचायत में पोस्टिंग। फर्जीबाड़े की शिकायत के बाद सचिव संजय दुबे को मिला इनाम..? बहादुरपुर पंचायत के साथ वीडिनिया पंचायत का भी सौंपा अतिरिक्त प्रभार।
EOW, मनरेगा आयुक्त और सामान्य प्रशासन विभाग और ग्वालियर कमिश्नर तक पहुंची फर्जीबाड़े की आंच। जिला पंचायत CEO मनरेगा आयुक्त भोपाल को देंगे जांच रिपोर्ट। अब EOW भोपाल को जांच प्रतिवेदन मिलने का है इंतजार।