प्रभारी मंत्री श्रीमती गौरआमजन के जीवन को खुशहाल बनाना जनकल्याण अभियान का प्रमुख उद्देश्य – प्रभारी मंत्री श्रीमती गौरप्रभारी मंत्री ने की जनकल्याण अभियान एवं विभागीय कार्यों की समीक्षा
अनिल परमाल/कबीर मिशन समाचार आष्टा ।
केंद्र और प्रदेश सरकार की विभिन्न विकास एवं कल्याणकारी योजनओं के माध्यम से हर जरूरतमंद और प्रत्येक पात्र व्यक्ति के जीवन स्तर मे बदलाव लाकर उनके जीवन को खुशहाल बनाना सरकार की सर्वोच्च प्राथमिकता है।
यह बात पिछड़ा वर्ग राज्य मंत्री स्वतंत्र प्रभार तथा जिले की प्रभारी मंत्री श्रीमती कृष्णा गौर ने जिला पंचायत सभाकक्ष में आयेाजित जनकल्याण अभियान तथा विभागीय गतिविधियों की समीक्षा बैठक के दौरान कही। बैठक में आष्टा विधायक श्री गोपालसिंह इंजीनियर भी उपस्तिथ रहे।
प्रभारी मंत्री ने कहा कि लोगों का कल्याण और विकास ही हम सभी का उद्येश्य है, इसलिए सभी समन्वय के साथ पूरे समर्पण के साथ अपने उत्तरदायित्व का निर्वहन करें। उन्होंने कहा कि यह सुनिश्चित किया जा रहा है कि कोई भी पात्र व्यक्ति शासन की योजनाओं का लाभ पाने से वंचित न रहे।
इसके लिए जनकल्याण अभियान के अंतर्गत शिविर लगाकर तथा लोगों के घर-घर जाकर सर्वे कर एैसे लोगों को चिन्हित कर उन्हें लाभान्वित किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि कलेक्टर श्री प्रवीण सिंह की पहल पर सीहोर में जनकल्याण और जिले के विकास के लिए जो नवाचार किए गए हैं
, वह सराहनीय होने के साथ ही अन्य जिलों के लिए अनुकरणीय हैं। इसके साथ ही जनकल्याण के लिए जिले द्वारा जिस गंभीरता से योजनाओं का क्रियान्वयन और संचालन किया गया है, उसके सार्थक परिणाम मिले हैं।
उन्होने सीएम हेल्पलाइन में सीहोर जिले के पिछले लगातार 14 माह से प्रदेश में ए ग्रेड के साथ प्रथम स्थान पर रहने, सुरक्षित सीहोर अभियान चलाकर जिले के 2,37,062 नागरिकों को आर्थिक सुरक्षा का कवच देने, जिले की हर शाला को जनभागीदारी से स्मार्ट शाला बनाने तथा स्वास्थ्य के क्षेत्र में
सीहोर को राज्य स्तर पर सर्वाधिक 24 संस्थाओं का एनक्यूएएस प्रमाणीकरण करने, भू अर्जन में रिकॉर्ड अद्यतन करने तथा प्रदेश में सर्वाधिक 36,574 पशुओं का कृत्रिम गर्भाधान करने का उल्लेख करते हुए कहा कि निश्चित ही इन सबका लाभ जिले के नागरिकों को मिल रहा है।
बैठक के दौरान कलेक्टर श्री प्रवीण सिंह ने जिले में जनकल्याण के लिए चलाए गए अभियानों, नवाचारों, कार्यक्रमों तथा विभिन्न विभागों द्वारा संचालित योजनाओं की प्रगति और उपलब्धि की विस्तार से जानकारी दी। बैठक में विधायक श्री सुदेश राय, विधायक श्री रमाकांत भार्गव, विधायक
श्री गोपाल सिंह इंजिनियर, सहित अनेक जनप्रतिनिधियों ने बैठक में विभिन्न मुद्दों की ओर ध्यान आकर्षित कराते हुए महत्वपूर्ण सुझाव भी दिए। कलेक्टर श्री प्रवीण सिंह ने कहा कि सभी जनप्रतिनिधियों के सुझावों पर पूरी गंभीरता से अमल किया जाएगा। एसपी श्री दीपक कुमार शुक्ला ने जिले की कानून व्यवस्था के बारे में जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस द्वारा लगातार असामाजिक तत्वों के विरूद्ध कार्यवाही की जा रही है।
सड़क दुर्घटनाओं को रोकने तथा महिला सुरक्षा के लिए लगातार जागरूकता कार्यक्रम चलाए जा रहे हैं। बैठक में जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती रचना सुरेंद्र मेवाड़ा, जिला पंचायत उपाध्यक्ष श्री जीवन सिंह मंडलोई, भाजपा जिला अध्यक्ष श्री रवि मालवीय, सीहोर नपा अध्यक्ष प्रिंस राठौर,कोठरी नगर परिषद अध्यक्ष श्री नगीना दलपति, इछावर नगर
परिषद अध्यक्ष श्री देवेंद्र वर्मा, वन मंडल अधिकारी श्री मगन सिंह डाबर, अपर कलेक्टर श्री व्रृंदावन सिंह, एएसपी श्री गीतेश गर्ग, संयुक्त कलेक्टर एवं प्रभारी जिला पंचायत सीईओ श्री नितिन टाले, संयुक्त कलेक्टर श्री वंदना राजपूत, श्री आनंद सिंह राजावत सहित अन्य जनप्रतिनिधि एवं अधिकारी उपस्थित थे।
इन्हें भी पड़ें – बागेश्वर धाम की आगामी कथा : बागेश्वर धाम की आगामी विदेश यात्रा 13 से 21 दिसंबर 2024 में लंदन एवं ऑस्ट्रेलिया में आयोजित की जाएगी Know The New Update
इन्हें भी पड़ें – Pan 2.0 Project : पेन कार्ड धारकों के लिए एक बड़ी अपडेट know why PAN 2.0 Project is more important, apply online, official website