भिंड शिक्षा

छात्रावास में सड़क सुरक्षा अभियान के तहत छात्रों को समझाएं सुरक्षा के नियम।

छात्रावास में सड़क सुरक्षा अभियान के तहत छात्रों को समझाएं सुरक्षा के नियम।

स्वच्छता को लेकर भी किया जागरूक।

बंटी गर्ग जिला भिण्ड

भिंड/मालनपुर में संचालित शासकीय सीनियर बालक छात्रावास मालनपुर में 1 अगस्त को 1 सड़क सुरक्षा अभियान एवं स्वच्छता कार्यक्रम आयोजित किया।

जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में बलवंत सिंह यादव सब इंस्पेक्टर थाना मालनपुर विशिष्ट अतिधि दिनेश पावक प्राचार्य प्रतिनिधि सी एम राइस स्कूल मालनपुर, अनीश शर्मा हेडमास्टर सीएम राइस स्कूल गोहद

एवं सुनील त्रिवेदिया हेड मास्टर सीएम राइस स्कूल गोहद , भानुप्रताप चौहान जनजाति कार्य विभाग भिंड , विष्णु दत्त शर्मा वरिष्ठ समाज सेवी उपस्थित रहे सभी महानुभावों ने छात्रों को सड़क सुरक्षा के नियमों का पालन करने के साथ-साथ साफ सफाई रखने की सलाह दी lकार्यक्रम का संचालन बृजेश कुमार मौर्य अधीक्षक शासकीय सीनियर बालक छात्रावास ने किया और आभार महेंद्र कुमार और पंकज ने आभार व्यक्त किया।

About The Author

Related posts