इस देश में ”नटवरलालों” की कमी नहीं है..! नकली पुलिस से लेकर नकली वकील तो बहुत सुने होंगे, लेकिन गुजरात के गांधीनगर में अब ”नकली जज” भी पुलिस के हत्थे चढ़ गया… इसके कारनामे को देखकर पुलिस के बड़े अफसर भी चकरघिन्नी हो गए… मजे की बात यह है कि मॉरिस सैमुअल नाम के इस ”स्वयंभू जज” ने अपने निजी ऑफिस को ही अदालतनुमा बना लिया था।
और अपने मनमुताबिक फैसले सुनाता था… हैरत यह भी कि नकली जज के उक्त ”न्यायालय” में पिछले करीब 5 सालों से ”न्याय के रूप में अन्याय/अन्य(आय)” भी हो रहा था..! अहमदाबाद पुलिस के होश तो तब उड़ गए जब उसे पता चला कि उक्त जज ने बतौर ऑर्बिट्रेटर (मध्यस्थ) नकली जज के रूप में अरबों रुपए की करीब 100 एकड़ जमीन को अपने नाम पर पारित कर दिया… फिलहाल पुलिस उक्त ”नटवरलाल” से और भी राज उगलवाने में जुटी है..!