मंदसौर

क्षेत्र का प्रसिद्ध धार्मिक ओर दर्शनिक स्थल

कभीर मिशन समाचार पत्र गरोठ
सुरेश मेहर संवाददाता गरोठ

गरोठ क्षेत्र का प्रसिद्ध स्थल जहा महा शिवरात्रि पर हजारों

गरोठ-तादात में भक्त दर्शन के लिए आते है। तीन दिवसीय मेला भी आयोजित होता। श्रद्धालुओं द्वारा भंडारा, हवन यज्ञ के साथ भजन कीर्तन का आयोजन किया जाता है।एक विशालकाय अद्भुत निर्माण से निर्मित मंदिर जहां जाते ही लगता है एक अलौकिक चमत्कार जी हां आपको बता दें कि गरोठ क्षेत्र के धर्मराजेश्वर मंदिर जो एक ही चट्टान से काटकर बना है विशालकाय मंदिर मंदसौर जिले का धर्मराजेश्वर मंदिर जो जमीन के अंदर होते हुए भी सूर्य की पहली किरण गर्भ ग्रह तक जाती है ऐसा लगता है मानो स्वयं भास्कर देव अपने साथ घोड़ों पर सवार होकर भगवान शिव और विष्णु के दर्शन के लिए आए हो धर्मराजेश्वर मंदिर के अंदर एक कुआं है जिसका पानी कभी नहीं सुकता है। और क्षेत्र के लोग स्वान के काटने पर इसको रेबीज के इलाज के रूप में इसके पानी का उपयोग करते हैं ,इस कुईया का पानी चर्म रोग के साथ सर्फ डांस में भी औषधि के रूप में उपयोग करते हैं।

अद्भुत धर्मराजेश्वर मंदिर के बारे में यह कहा जा सकता है कि यदि भगवान पत्थर में निवास करते हैं तो यह धर्मराजेश्वर मंदिर ही होगा। धर्मराजेश्वर मंदिर के लिए आने वाले भक्तो के लिए मेले में पुलिस
प्रशासन सहित ग्राम पंचायत द्वारा मेले में दर्शनार्थियों के लिए व्यवस्था की जाती ही।

About The Author

Related posts