कबीर मिशन समाचार मालनपुर जिला भिंड
मालनपुर -आज मालनपुर में स्थित वाणी भारती इंग्लिश मीडियम स्कूल में फीडबेक फाउंडेशन संस्था की टीम का आगमन हुआ और उनके द्वारा विद्यालय के बच्चों से स्वच्छता संबंधित प्रश्न पूछे गए और बच्चों ने बखूबी जवाब भी दिया|
फीडबेक फाउंडेशन संस्था से आए हुए मैनेजर भरत जी ने बताया कि आज हम गोडरेज कंपनी के सहयोग से एक फिल्म बना रहे है मालनपुर पर स्वच्छता के संबंध में इसी संबंध में हम आपके विद्यालय में आए हैं और आप से बातचीत कर रहे हैं|विद्यालय के प्राचार्य कुशल जैन ने अपने वक्तव्य में मालनपुर की तारीफ करते कहा कि जब से मालनपुर नगर
परिषद घटित हुआ है और जब से मालनपुर में कचरे की गाड़ियां चलना शुरू हुई है तभी से स्वच्छता मे बहुत प्रगति आई है और समय-समय पर गोदरेज कंपनी, नगर परिषद मालनपुर की टीम एवं फीडबैक फाउंडेशन संस्था के टीम के द्वारा जो कैंप किया जाता है उससे पूरे नगर में एक अच्छा प्रचार प्रसार हुआ है
और सभी क्षेत्रवासिगण जागरुक हुए हैं और सही तरीके से कचड़ा को कचरे गाड़ी में डालते हैं और हर जगह साफ-सफाई का वातावरण बना रहता है तथा मालनपुर एक स्वच्छ शहर में तब्दील हो चुका है|कार्यक्रम के दौरान मुख्य रूप से उपस्थित रहे विद्यालय के संचालक श्री सुनील जैन
जी, फीडबैक फाउंडेशन संस्था के मैनेजर भरत जी, असिस्टेंट मैनेजर सुधीर सिंह चौहान जी एवं उनकी समस्त टीम, नगर परिषद मालनपुर से ब्रजेश जी,तथा विद्यालय स्टाफगण मोके पर मौजूद रहा| विद्यालय के संचालक सुनील जैन जी ने आए हुए सभी अतिथियों का आभार व्यक्त किया|