दतिया से विकास वर्मा की रिपोर्ट। बता दें कि तीन होटल संचालकों पर 10 लाख 10 हजार 500 रूपये का लगा अर्थदण्ड़ बता दें चन्द्र प्रकाश अग्रवाल होटल ब्लू स्टार सीतासागर सिविल लाईन दतिया, दीपक सचेदवा मोटल तान्या पैलेस लाला का ताल झांसी ग्वालियर हाईवे दतिया, सिद्धार्थ अग्रवाल होटल रतन रॉयल सीता सागर वायपास दतिया भवनों का निरीक्षण फायर ऑफीसर दतिया द्वारा विगत दिनों किया गया था। निरीक्षण के दौरान उक्त होटल संचालकों पर फायर एनओसी प्राप्त नहीं होना बताया गया और आज दिनांक तक फायर प्लान तैयार कर फायर अधिकारी के समक्ष प्रस्तुत नहीं किया गया।
कलेक्टर एवं जिला दण्ड़ाधिकारी संदीप कुमार माकिन द्वारा उक्त भवनों में फायर उपकरण उपलब्ध नहीं होने से नगरीय प्रशासन एवं विकास विभाग के पत्रानुसार होटल रतन रॉयल और होटल ब्लू स्टार प्रत्येक होटल संचालक पर 3 लाख 39 हजार 500 रूपये और मोटल तान्या पैलेस पर 3 लाख 31 हजार 500 रूपये का अर्थदण्ड़ निर्धारित करते हुए निर्देशित किया है उक्त अर्थदण्ड़ दो दिवस की अवधि में संबंधित निकाय में जमा कराये अन्यथा की स्थिति में प्रतिदिन 1 हजार रूपये का अतिरिक्त अर्थदण्ड़ से राशि में बढ़ोत्तरी होगी।