सोशल मीडिया पर भड़काऊ पोस्ट डालने पर भांडेर बिजली कंपनी के जेई पर दर्ज हुई एफआईआर। भांडेर में पदस्थ कनिष्ठ अभियंता महेश कुमार गौतम पर छिपेटी मोहल्ला निवासी अजय शर्मा ने दर्ज कराई एफआईआर। लोक सेवक
के पद पर रहते हुए भांडेर जेई गौतम ने हिंदू देवी देवता, सनतन और ब्राह्मणों को लेकर सोशल मीडिया पर डाली भड़काऊ पोस्ट। भांडेर थाना पुलिस ने जेई पर महेश कुमार गौतम पर दर्ज किया प्रकरण। फिलहाल बिजली कंपनी ने नहीं की कार्रवाई।