दतिया से विकास वर्मा की रिपोर्ट ।
रेलवे स्टेशन के पास अवैध निर्माण पर गरजी नपा की जेसीबी। संकरी गलियों में जेसीबी न पहुंचने पर नपा ने चलवाये हथोड़े। दतिया तहसीलदार के आदेश पर नगर पालिका ने की कार्यवाही।तहसीलदार ने नगर पालिका को दिये थे। अतिक्रमण हटाने के आदेश। जेसीबी लेकर पहुंचे नपा कर्मी।
दो दलित और एक सरफराज नामक व्यक्ति का हटाया गया अतिक्रमण। शहर में अतिक्रमणकारियो पर कार्यवाही कब होगी। सुप्रीम कोर्ट का आर्डर आने के बाद दतिया नगर पालिका की अतिक्रमण को लेकर पहली कार्यवाही।
इन्हें भी जाने – Ayushman Card Apply Online : अब घर बैठे बना सकते हैं आयुष्मान कार्ड, Step-By-Step प्रक्रिया , सिर्फ इन दस्तावेजों की होगी जरूरत जाने
और अधिक पढ़ें – MP Guest Teacher : मध्यप्रदेश अतिथि शिक्षक भर्ती 2024-25 नामांकन एवं रिक्तियों की जानकारी के सम्बन्ध में New Update