दतिया भारत सरकार के पंचायती राजमंत्री और मत्स्यपालन, पशुपालन एवं डेयरी मंत्री राजीव रंजन सिंह उर्फ ललन सिंह 5/अप्रैल/2025 को प्रातः 8 बजे ग्वालियर से प्रस्थान
कर प्रातः 9.30 बजे मां पीताम्बरा पीठ मंदिर के दर्शन व पूजन हेतु दतिया प्रवास पर आ रहे है। तदउपरांत आप प्रातः 10.40 बजे सर्किट हाउस आगमन होगा। आप प्रात 11.40 बजे बजे दतिया से झांसी के लिए प्रस्थान करेंगे।