कलेक्टर ने की अविभावकों से मेला में शामिल होने की अपील
सीहोर। कलेक्टर श्री प्रवीण सिंह ने कक्षा एक से कक्षा तीन तक पढ़ने वाले सभी बच्चों के अविभावकों से निपुर्ण भारत मिशन के तहत 11 जनवरी को प्रात: 10 बजे से सभी प्राइमरी स्कूलों में आयोजित होने वाले एफएलएन मेला में शामिल होने की अपील की है।
उन्होंने बच्चों के अविभावकों से अपील करते हुए कहा कि एफएलएन मेला में कक्षा एक से कक्षा तीन तक के बच्चों के अविभावक अपने बच्चों के साथ अवश्य आएं एवं अपने बच्चों की शिक्षा प्रगति एवं शिक्षक द्वारा पढ़ाए जाने की प्रक्रिया का अवलोकन करें। उन्होंने कहा कि बच्चों के अविभावक यदि पूर्ण जागरूक होंगे तथा शिक्षकों के साथ
मिलकर बच्चों के शैक्षणिक एवं सामाजिक विकास के लिए कार्ययोजना तैयार करेंगे तो बच्चे निश्चित ही शिक्षा के क्षेत्र में प्रगति करेंगे। उन्होंने कहा कि निपुर्ण भारत मिशन के तहत सीहोर जिला तेजी से कार्य कर रहा है। बच्चों के अविभावकों की जागरूकता एवं उनके सहयोग से इस मिशन को पूर्ण सफल बनाया जा सकता है।
यह भी पड़ें – MP Abkari Vibhag Vacancy 2025: म.प्र.आबकारी विभाग कांस्टेबल भर्ती आवेदन स्वीकार इस दिन से best tip