व्हाइट हाउस के ओवल ऑफिस में कल अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प और यूक्रेनी राष्ट्रपति वलोदिमीर जेलेंस्की के बीच हुई तीखी बहस की चर्चा चहुंओर है…
अब विशेषज्ञ इन दोनों के बीच हुए कूटनीतिक टकराव के आगामी परिणामों पर माथा खपा रहे हैं… मालूम हो कि ट्रम्प को मनाने और मिनरल डील पर चर्चा करने
पहुंचे जेलेंस्की की बीच प्रेस कॉन्फ्रेंस में ही ट्रम्प से बहस हो गई और व्हाइट हाउस ने जेलेंस्की को बाहर का रास्ता दिखा दिया और जेलेंस्की भी व्हाइट हाउस छोड़कर होटल की ओर बढ़ गए…
इन दोनों के बीच हुए मनमुटाव का खामियाजा यूक्रेनी प्रतिनिधि मंडल को भुगतना पड़ा और वे भूखे ही रह गए… खबरों की मानें तो व्हाइट हाउस पर इस तरह की मीटिंग के लिए आमतौर पर प्रतिनिधि मंडल को लंच मीटिंग के लिए न्यौता दिया जाता है…
इस बार भी व्हाइट हाउस के एक कमरे में यूक्रेनी प्रतिनिधि मंडल इंतजार कर रहा था, लेकिन पता चला कि दोनों के बीच बहस हो गई और नतीजतन इन प्रतिधिनियों को तो भूखा रहना ही पड़ा, वहीं रोज़मेरी रोस्टेड चिकन, क्रीम ब्रुले, स्प्रिंग ग्रीन सलाद जैसी खाने की चीजें व्हाइट हाउस में धरी रह गई और किसी ने इस खाने को छुआ तक नहीं..!