दतिया मध्य प्रदेश शासन के निर्देशानुसार जन अभियान परिषद दतिया के मार्गदर्शन में बाल प्रगति शिक्षण संस्थान के तत्वाधान में जल गंगा संवर्धन अभियान के तहत ग्राम पंचायत चुनाव में जल चौपाल लगाकर तालाब पर स्वच्छता अभियान आयोजित किया गया।
कार्यक्रम में सर्वप्रथम जल चौपाल लगाकर ग्राम वासियों को जल संरक्षण एवं संवर्धन के विषय में जागरुक कर जिगना खेरापति मंदिर स्थित तालाब पर जलकुंभियां हटाकर स्वच्छता कार्यक्रम चलाया गया, चौपाल कार्यक्रम में मुख्य रूप से सुशील वरूआ ग्वालियर चंबल संभाग समन्वयक
मध्य प्रदेश जन अभियान परिषद, मुनेंद्र शेजवार जिला समन्वयक दतिया जन अभियान परिषद, सुदीप तिवारी अध्यक्ष बाल प्रगति संस्थान, ज्योति गोस्वामी ब्लॉक कॉर्डिनेटर जन अभियान परिषद, ग्राम पंचायत सचिव बृजेश शर्मा एवं ग्रामीणजन मौजूद रहे।
इस दौरान कार्यक्रम की रूपरेखा एवं स्वागत भाषण बाल प्रगति संस्थान अध्यक्ष सुदीप तिवारी द्वारा प्रस्तुत किया गया। जल चौपाल के दौरान मुख्य अतिथि सुशील वरूआ ने अभियान के विषय में जानकारी देते हुए
बताया कि इस अभियान का उद्देश्य हमारे प्रदेश के जल स्रोतों, नदियों, तालाबों और झीलों को संरक्षित और संवर्धित करना है। हमें यह सुनिश्चित करना होगा कि हमारी आने वाली पीढ़ियों के लिए पानी की एक-एक बूंद बचाई जा सके। हम सब मिलकर इस अभियान में योगदान दें और अपने प्रदेश को जल संपन्न बनाएं।
कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे मुनेंद्र शेजवार ने कहा कि जल गंगा संवर्धन अभियान एक महत्वपूर्ण पहल है जिसके तहत हमारी नदियों को स्वच्छ और प्रदूषण मुक्त बनाना है। इस अभियान के माध्यम से जल संरक्षण और संवर्धन के प्रति जागरूकता बढ़ाई जा रही है
और लोगों को जल संचयन के महत्व के बारे में शिक्षित किया जा रहा है। इस दौरान सामाजिक कार्यकर्ता कुलदीप योगी, जन अभियान परिषद के मेंटर बीएस कोली, महेंद्र वर्मा, नरेंद्र बघेल, दीपक कुमार, अमित सोनी एवं ग्रामीण जन मौजूद रहे।