दतिया से विकास वर्मा की रिपोर्ट। दतिया प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) द्वारा की जा रही कार्यवाही एवं सेबी की अनियमितताओं के विरोध में गुरुवार को मध्यप्रदेश कांग्रेस कमेटी ने भोपाल में जंगी प्रदर्शन किया। विरोध में दतिया से सेंवढ़ा विधानसभा क्षेत्र के पूर्व विधायक घनश्याम सिंह कांग्रेस कार्यकर्ताओं के साथ सम्मलित हुए।
आंदोलन में अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के महासचिव एवं म.प्र कांग्रेस प्रभारी भंवर जितेंद्र सिंह, मप्र कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी, नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंगार, उप नेता प्रतिपक्ष हेमंत कटारे, पूर्व नेता प्रतिपक्ष अजय सिंह राहुल, डॉ गोविंद सिंह आदि उपस्थित रहे।