अधीक्षक विदिशा ने आरक्षक नवनीत शर्मा की प्रशंसा की।
कबीर मिशन समाचार जिला विदिशा महाराज सिंह दिवाकर।
विदिशा।पुलिस अधीक्षक विदिशा श्री रोहित काशवानी के निर्देशन एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक डॉ. प्रशांत चौबे तथा नगर पुलिस अधीक्षक श्री अतुल सिंह के मार्गदर्शन में गुलाबगंज पुलिस ने त्वरित कार्रवाई कर एक व्यक्ति की जान बचाई।
थाना क्षेत्र गुलाबगंज में दिनांक 15 मार्च 2025 को रात्रि लगभग 12:00 बजे डायल-112/FRV को सूचना प्राप्त हुई कि ग्राम सिमरहार निवासी भूपेंद्र दांगी पिता रामबाबू दांगी आत्महत्या करने का प्रयास कर रहा है। सूचना मिलते ही FRV आरक्षक नवनीत शर्मा तत्काल घटना स्थल के लिए रवाना हुए और मात्र 25 मिनट के भीतर, रात 12:25 बजे, बताए गए स्थान पर पहुंच गए।
मौके पर पहुंचकर उन्होंने भूपेंद्र दांगी की तलाश की तो वह भैंसों के कमरे में फांसी के फंदे पर लटका हुआ मिला। आरक्षक नवनीत शर्मा ने तत्परता दिखाते हुए तुरंत उसे फांसी के फंदे से उतारा और प्राथमिक उपचार दिया। भूपेंद्र दांगी ने पूछताछ में बताया कि वह अपनी पत्नी और ससुराल वालों से परेशान होकर आत्महत्या का प्रयास कर रहा था।
उसकी ससुराल ग्राम मूडरा, जिला विदिशा में है और उसकी पत्नी का नाम शीतल दांगी है।पुलिस की तत्परता और आरक्षक नवनीत शर्मा की सूझबूझ के कारण एक अमूल्य जीवन को बचाया जा सका।
इस सराहनीय कार्य के लिए पुलिस अधीक्षक विदिशा श्री रोहित काशवानी द्वारा आरक्षक नवनीत शर्मा की प्रशंसा की गई और उन्हें पुरस्कृत करने की घोषणा की गई।विदिशा पुलिस आम जनता को यह संदेश देना
चाहती है कि यदि कोई व्यक्ति मानसिक तनाव या पारिवारिक विवादों से परेशान है तो आत्महत्या की ओर न बढ़े। किसी भी संकट की स्थिति में पुलिस और प्रशासन से संपर्क करें।