गाड़ी संख्या 12409/12410 हजरत निजामुद्दीन-रायगढ़ गोंडवाना एक्सप्रेस का दतिया स्टेशन पर ठहराव।
दतिया रेल प्रशासन को यह सूचित करते हुए अत्यंत हर्ष हो रहा है कि यात्रियों की सुविधा हेतु गाड़ी संख्या 12409/12410 – हजरत निजामुद्दीन- रायगढ़ गोंडवाना एक्सप्रेस एक्सप्रेस को दतिया रेलवे स्टेशन पर प्रायोगिक आधार पर ठहराव प्रदान किया जा रहा है। यह सुविधा दिनांक 10/06/2025 से प्रभावी होगी।
गाड़ी संख्या 12410 हज़रत निजामुद्दीन – रायगढ़ गोंडवाना एक्सप्रेस का दतिया स्टेशन पर ठहराव दिनांक 10/06/25 समय 20:20- 20:22 बजे से प्रभावी होगा वहीं गाड़ी संख्या 12409 रायगढ़ – हज़रत निजामुद्दीन गोंडवाना एक्सप्रेस का दतिया स्टेशन पर ठहराव दिनांक 12/06/25, समय 00:01- 00:03 बजे होगा।