भारतीय सेना के सम्मान में गौरव तिरंगा यात्रा कल। सभी राष्ट्र प्रेमियों द्वारा तिरंगा यात्रा का आयोजन
देश की सेना के सम्मान में कल दिनांक 18/05/25, रविवार को सुबह 11:00 बजे पीतांबरा माई के मुख्य द्वार के सामने से किला चौक तक किया जा रहा है, जिसमें मुख्य रूप से मध्यप्रदेश के पूर्व गृहमंत्री डॉ.नरोत्तम मिश्रा जी उपस्थित रहेंगे
इस यात्रा में सभी राष्ट्रप्रेमी, वरिष्ठजन, मातृशक्ति, युवा साथी व सभी समाजबंधु तथा सामाजिक कार्यकर्ता सादर आमंत्रित है।अतः इस अवसर पर भारतीय जनता पार्टी नगर मंडल के सभी जिला व नगर के पदाधिकारीगण, वरिष्ठ नेतागण, समस्त मोर्चा व प्रकोष्ठ के अध्यक्ष व सभी पदाधिकारीगण, जनप्रतिनिधिगण, सम्मानित पार्षदजन, समस्त बूथ समितियों के
अध्यक्ष, महामंत्री, बी एल ए सहित बूथ समितियों के सभी सदस्य, प्रबुद्धजन तथा सभी ज्येष्ठ श्रेष्ठ कार्यकर्ताजन सादर आमंत्रित है। आयोजक: – तिरंगा यात्रा समिति, दतिया। स्थान:- श्री पीतांबरा पीठ मुख्य द्वारसमय:- सुबह 11:00 बजे, पुनीत टिलवानीनगर मंडल अध्यक्ष दतिया।