अटल टिकरिक लेब जिसका उद्देश्य आधुनिक तकनीक के माध्यम से सामाजिक मुद्दों को हल करने के लिए स्कूल स्तर की सर्वश्रेष्ठ प्रतिभाओं की खोज करना है।
अविष्कार द्वारा आयोजित, आईआरसी भारत की सबसे बड़ी रोबोटिक्स हेजिसमें कोच श्री प्रकाश वैद्य एवं निरंजनी उपाध्याय के नेतृत्व में भैया आर्यन बामनिया,भैया शैलेन्द्र वशिष्ठ, बहिन खुशी कारपेन्टर, एंव बहन आरोही बामनिया के साथ आज दिल्ली के लिए रवाना हुए हैं आईआरसी स्कूल लीग युवा रचनात्मक दिमागों को
अपनी प्रतिभा को लागू करने और नवीनतम तकनीकों से जुड़ने के लिए एक प्रतिष्ठित मंच बन चुका है। हर साल, प्रतियोगिता में अद्वितीय चुनौतियाँ दी जाती हैं जो वास्तविक सामाजिक मुद्दों पर आधारित होती है और छात्रों को नवाचारपूर्ण ढंग से सोचने के लिए प्रेरित करती हैं। जोनल क्यालिफायर के विजेता
10 जनवरी 2025को दिल्ली के यमुना स्पोर्ट्स काम्प्लेक्स में होने वाले ग्रैंड इंटरनेशनल फिनाले में भाग लेंगे, जहाँ वे दुनिया भर के अन्य फाइनलिस्टों को चुनौती देंगे। फाइनल में 5000 से अधिक प्रतिभागियों के शामिल होने की उम्मीद हे अविष्कार के सीईओ तरुण भल्ला ने कहा, “युवा मस्तिष्क एक असाधारण स्तर की ऊर्जा और
रचनात्मकता लाते हैं। आईआरसी लीग एक ऐसा मंच है जहाँ ये छात्र अपने ज्ञान को लागू कर सकते हैं और पाठ्यक्रम से आगे बढ़कर वास्तविक दुनिया की चुनौतियों को नवाचार के साथ हल कर सकते हैं। हम चाहते हैं कि ये युवा सीखने वाले अपनी सीमाओं से बाहर निकलकर
ऐसे समाधान पेश करें जो समाज में बदलाव ला सकें।विद्या भारती के शाजापुर विभाग के विभाग समन्वयक एवं विद्यालय के पुर्व प्राचार्य श्री सुरेन्द्र जी जोशी, विद्यालय के प्राचार्य श्री देवकरण जी शर्मा, सीबीएसई विद्यालय की प्राचार्य श्रीमती सोनिया सोनी, आदि गुरुजनों ने बधाईयाँ दी एवं उनके उज्ज्वल भविष्य के लिए शुभकामनाएँ प्रेषित की।