एयरपोर्ट का आगामी 31 मई को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा वर्चुअल तरीके से लोकार्पण किया जाएगा।
आज शनिवार को भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता पूर्व गृहमंत्री डॉ नरोत्तम मिश्रा ने जिला कलेक्टर संदीप माकिन सहित तमाम प्रशासनिक अधिकारियों के साथ एयरपोर्ट की व्यवस्थाओं का जायजा लिया.
विकास की तेज गति के साथ उड़ान भरते दतिया को मिली इस बड़ी सौगात पर प्रदेश के पूर्व गृहमंत्री डॉ नरोत्तम मिश्रा ने देश के प्रधानमंत्री का आभार जताते हुए प्रसन्नता व्यक्त की… आगामी 31 मई को नवनिर्मित दतिया एयरपोर्ट का लोकार्पण प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा भोपाल से वर्चुअली किया जाएगा।
प्रसिद्व शक्तिपीठ मां पीताम्बरा की नगरी के नाम से विख्यात दतिया जिले केा इस उपलब्धि के बाद नई उड़ान मिल रही यह बात एयरपोर्ट की व्यवस्थाओं को निरीक्षण करने पहुंचे पूर्व गृहमंत्री डॉ. नरोत्तम मिश्र ने कही। उन्होंने कहा कि अथक प्रयासों के बाद यह शुभ घड़ी आ गई
कि अब दतिया एयरपोर्ट का लोकार्पण प्रधानमंत्री द्वारा किया जा रहा है.और दतिया विकास की गति में नई उड़ान भरेगा। उन्होंने कहा कि नवनिर्मित एयरपोर्ट जैसी सौगात दतिया वासियों एवं दूरदराज से पीताम्बरा माई के दर्शन करने आ रहे श्रृद्वालुओं के लिए यातायात का नया विकल्प बनेगी.
जिससे श्रृद्वालुओं के लिए इस धार्मिक यात्रा में और भी सुगमता आएगी…कलेक्टर संदीप कुमार माकिन ने पूर्व गृहमंत्री द्वारा दिए गए दिशा निर्देशों का समस्त अधिकारियों केा कड़ाई से पालन करने के निर्देश दिए….
यहां यह उल्लेखनीय है कि 60 करोड की लागत से बना यह एयरपोर्ट 124 एकड़ में फैला हुआ है.. जिसका रनवे 1.81 किलोमीटर लंबा एवं 30 मीटर चौड़ा है.. पार्किंग में लगभग 50 कारें रखी जा सकती है… चैक इन काउन्टर 2 है।
यह एयरपोर्ट एटीआर 72 की क्षमता के लिए बनाया गया है.. लेकिन अभी जो एयरक्राप्ट उतरेंगे वे 19 सीटर रहेंगे। हफ्ते में चार दिन एयरलाइन फ्लाई बिग की फ्लाइट रहेंगी। डॉ नरोत्तम मिश्रा पूर्व गृहमंत्री मध्य प्रदेश शासन।