उत्तरप्रदेश देश-विदेश

गाजे बाजे के साथ निकली श्री राम महायज्ञ की भव्य कलश यात्रा।

कबीर मिशन समाचार पत्र तहसील संवाददाता योगेश गोविंदराव कप्तानगंज कुशीनगर उत्तर प्रदेश।

रामकोला क्षेत्र के ग्राम सभा मोरवन के घुराहु छपरा पोखरे पर आयोजित श्रीराम महायज्ञ का शुभारंभ आज भव्य कलश यात्रा के साथ शुरू हो गई । 9 दिनों तक चलने वाले इस यज्ञ में रामलीला व प्रवचन का भी आयोजन किया गया है।
सोमवार को पूजा पाठ के बाद मोरवन घुराहुछपरा पोखरे पर स्थित शिवमंदिर परिसर से 501 कन्याओं ने माथे पर कलश लेकर यात्रा की शुरुआत आशुतोष उर्फ गोलू गोविंद राव , प्रिंस गोविंदराव, मुख्य अतिथि के रूप में फीता काटकर,। आगे आगे चल रहे घुड़सवार पीछे पीछे लाउडस्पीकर पर बजने वाले भक्ति गीत के साथ जय श्री राम , हर महादेव के जयघोष के साथ निकली कलश यात्रा बाबुछपरा, तिवारी छपरा, पिड़ारी, भोदसी, उर्दहा होते हुए नगर में प्रवेश की।

,

चिलचिलाती धूप में नंगे पांव माथे पर कलश लेकर चल रही कन्याओं की श्रद्धा देखते बन रही थी। रामकोला नगर में प्रवेश करने के पूर्व सभी गांवों में महिलाओं ने यात्रा में चल रहे लोगों स्वागत किया और जलपान कराया। रामकोला नगर में भी कई जगह युवकों ने जलपान कराया। नगर के रामकोला- पडरौना मार्ग से यात्रा प्राचीन दुर्गा माता मंदिर धर्मसमधा पहुंची। जहां यज्ञाचार्य प्रवीण कुमार द्विवेदी ने वैदिक मंत्रोच्चारण के साथ पोखरे से कलश में जल भरवाया। इसके बाद उसी चिलचिलाती धूप में कन्याएं माथे पर जल से भरा कलश लेकर केनयूनियन, पीडारी, फरना व फुलवरिया होकर यज्ञस्थल तक पहुंची। जहां यज्ञमंडप में कलश रखकर यात्रा की समाप्ति हुई। आयोजक मंडल के बलवंत सिंह, निशांत शुक्ला, उदय प्रकाश ने बताया कि 9 दिनों तक चलने वाले इस यज्ञ में दिन में कानपुर से आये संजय पांडेय, चित्रकूट के शिवभवन दास, अयोध्या से आयीं

,

वंदना त्रिपाठी का प्रवचन होगा रात में अयोध्या की रामलीला मंडली का सजीव प्रदर्शन होगा। इस मौके पर राजेश राय, सिंटू सिंह, भरत, सुभाष पटेल, रामानंद पटेल, राजेश यादव, दीपक, गुड्डू, धनंजय राय, शिशु, लव शर्मा, कुश शर्मा, संदीप, प्रतीक, सूरज, मनीष पांडेय समेत सैकड़ो लोग शामिल रहे।

About The Author

Related posts