दतिया से विकास वर्मा की रिपोर्ट।
सिख धर्म के संस्थापक गुरु नानक देव के जीवन भर दुनिया से अज्ञानता दूर करने का प्रयास किया, गुरुनानक देव कवि, संत और सच्चे समाज सुधारक थे यह बात दतिया गुरुद्वारा के प्रमुख ग्रंथी श्रीमान सृजन सिंह ने सरस्वती विद्या मंदिर उच्चतर माध्यमिक विद्यालय भरतगढ़ दतिया में आयोजित गुरु नानक जयंती के अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में कही।
उन्होंने आगे कहा कि गुरु नानक देव बचपन से ही बहुत मेघावी थे। महज सात वर्ष की अवस्था में ही वह अपने शिक्षकों से धर्म संस्कृति, स्वास्थ्य, पर्यावरण और आध्यात्मिक ज्ञान से संबंधित जिज्ञासा व्यक्त करने लगे थे, बचपन से ही भगवान में आस्था रखते हुए भक्ति में लीन रहते थे।
गुरु नानक देव ने अपने जीवन में चारों दिशाओं में लगभग 12 देश की यात्रा कर लोगों को ईश्वर में विश्वास और अपनी शिक्षा से अवगत कराया। अपने संदेशों में पहली शिक्षा नाम जपो अर्थात चाहे जितना भी जरूरी काम हो सबसे पहले प्रभु का स्मरण करना चाहिए, दूसरी शिक्षा कीरत करो अर्थात ईमानदारी से कड़ी मेहनत करो, तीसरी शिक्षा बंड छको अर्थात मिल बाटकर खाओ भगवान ने जो कुछ भी दिया है उसे जरूरतमंदों की मदद करो कि शिक्षा दी।
कार्यक्रम का शुभारंभ मां सरस्वती एवं गुरु नानक देव के पूजन अर्चन से प्रारंभ हुआ एवं संगीत आचार्य श्री विनोद पुरोहित एवं भैया बहनों ने एक से बढ़कर एक सुंदर भजनों की प्रस्तुति दी। अध्यक्षता कर रहे प्राचार्य/प्रबंधक श्री मनोज जी गुप्ता ने अपने उद्बोधन में कहा कि कार्तिक मास की पूर्णिमा के दिन 1469 को तत्कालीन दिल्ली सल्तनत के लाहौर जिले के राए भोए के तलवंडी वर्तमान ननकाना साहिब पाकिस्तानी पंजाब में हुआ था।
उन्होंने आगे बताया कि उनका हृदय बचपन से ही उदारता और सेवा भाव से भरा हुआ था वह अत्यधिक कल्पनाशील थे आज के दिन संपूर्ण देश गुरु नानक की जयंती प्रकाश पर्व के रूप में मना रहा है। प्रकाश पर्व का अर्थ बाहरी रोशनी से नहीं बल्कि भीतर के अंधेरे को दूर करने का संकल्प है।
कार्यक्रम के अंत में माध्यमिक विभाग के प्रधानाचार्य डॉक्टर ब्रह्म दत्त श्रीवास्तव ने समस्त महानुभावों के प्रति हृदय से आभार व्यक्त किया कार्यक्रम का सफल संचालन वरिष्ठ आचार्य श्री जगदीश कुशवाहा द्वारा किया गया।
इन्हें भी जाने – YIL Apprentice Recruitment 2024 : यंत्र इंडिया लिमिटेड कंपनी दे रही बेरोजगारों को कंपनी में काम करने का मौका 10th pass(50 %),total post (3883)
यह भी पढ़ें – ONGC Recruitment 2024 : ONGC लिमिटेड कंपनी में अप्रेंटिसशिप की नई भर्ती (No Exam) इच्छुक उम्मीदवार ऐसे करें आवेदन
यह भी जाने – RRC Jaipur Apprentice Recruitment 2024 : RRC,NWR जयपुर अप्रेंटिस भर्ती 2024 इस वेबसाइट से करें Online Registration !