कबीर मिशन समाचार पत्र
सुरेश मेहर संवाददाता तहसील गरोठ जिला मंदसौर
गरोठ— गरोठ नगर के प्रसिद्ध देवस्थान श्री सगस महाराज जी, एवं माताजी स्थान पर भक्तजनों द्वारा धुमधाम और हर्षोल्लास से गुरु पूर्णिमा उत्सव मनाया गया। देवस्थान कि आकर्षक सजावट की गई, भांति-भांति के फुलों से सजाया गया। और गुरु पुजन किया गया।
गुरूदेव राधेश्याम प्रजापति का भक्तजनों द्वारा पुष्पहारों से स्वागत अभिनन्दन किया गया और चरण वंदना कर आशीर्वाद प्राप्त किया गया।
भक्तजनों द्वारा गुरूदेव राधेश्याम प्रजापति के सम्मान में कविता—
जब आप हमारी ‘शँका’ दूर करते हैँ तब आप “शँकर” लगते हैँ,
जब ‘मोह’ दूर करते हैँ तो “मोहन” लगते हैँ,
जब ‘विष’ दूर करते हैँ तो “विष्णु ” लगते हैँ,
जब ‘भ्रम’ दूर करते हैँ तो “ब्रह्मा” लगते हैँ,
जब ‘दुर्गति’ दूर करते हैँ तो “दुर्गा” लगते हैँ,
जब ‘गरूर’ दूर करते हैँ तो
“गुरूजी” लगते हैँ,
इसीलिए तो कहा है..
।।गुरुर्ब्रह्मा गुरुर्विष्णु गुरुर्देवो महेश्वर
गुरु साक्षात् परब्रम्ह तस्मे श्री गुरुवे नमः।
कविता प्रस्तुत कर आशीर्वाद प्राप्त किया गया
*गुरू पुर्णिमा की शुभकामनाएं दी गई। तत्पश्चात महाआरती कर महाप्रसादी वितरित की गई।