*जाना था जापान… पहुंच गए चीन… ”विजयवर्गीय” बनने वाले थे ”पुष्पा”… बन गए ”बाबा”!।
कबीर मिशन समाचार इंदौर संजय सोलंकी की रिपोर्ट।
इंदौर।मध्यप्रदेश के केबिनेट मंत्री और इंदौर के एक नम्बरी विधायक कैलाश विजयवर्गीय पहले पुष्पा बनने वाले थे… लेकिन जब कैलाश जी यह डायलॉग देते – ”मैं झुकेगा नहीं साला..!” तो इस न झुकने के संदेश को सीधे ”सीएम” से जोड़कर विजयवर्गीय को घेरा जाता… यह आरोप लगाया है कांग्रेस महासचिव राकेश यादव ने…
उन्होंने सोशल मीडिया पर बजरबट्टू को लेकर लिखा कि – “बुरा ना मानो होली हैं… जाना था जापान पहुँच गये चीन…. समझ गये ना! बजरबट्टू का बवाल “क्या बनना था लेकिन क्या बन गये…??? इंदौर में बंजरबट्टू का ऑफ द रिकॉर्ड बोलता नजारा है… पहले बनना था पुष्पा –
2 लेकिन सलाह मिली “झुकेगा नहीं साला” डायलॉग से सीएम के खिलाफ होने का संदेश जायेगा… तय हुआ परशुराम बनेगें तभी ज्ञानी आये राय दी परशुराम बनने से एससी,एसटी नाराज हो जायेगें।पुनर्विचार से तय किया अब संत वाल्मीकि बन जाते हैं… लेकिन फिर ज्ञान की गंगा बहने वालों ने कहा ठाकुर, ब्राह्मण नाराज हो जायेगे…
अब पारा सातवें आसमान पर चढ़ गया।मून वाले नेता एंव तैयार करने वाले कलाकार की जमकर लू उतारी गई… फायनली तीनों स्वरूपों को मिलाकर जैसे-तैसे फलाहारी बाबा पर बिगड़ी बात बन पाईं
… उम्मीद हैं अगले वर्ष अच्छे कलाकार के साथ बुद्धिजीवियों की सलाह पर बजरबट्टू सम्मेलन में पूर्व से तय गेट-अप करके शामिल होगें, जिससे की दुविधा और परेशानी न हो..!”