कबीर मिशन समाचार पत्र सुरेश मेहर संवाददाता तहसील गरोठ जिला मंदसौर गरोठ
।अयोध्या में रामलला की प्रतिष्ठा का 1 वर्ष पूर्ण होने पर पुराना बस स्टैंड पीपल वाले बालाजी पर महा आरती कर महाप्रसादी वितरित कर एवं भव्य आतिशबाजी कर जश्न मनाया गया और ऐतिहासिक धरोहर पर दीपक लगाए गए ।
इस अवसर पर नगर परिषद अध्यक्ष राजेश सेठिया उपाध्यक्ष महेश मालवीय पार्षद प्रतिनिधि धर्मेंद शर्मा रविन्द्र पूरी गोस्वामी कैलाश चंद्र धनोतिया राजू तिवारी मनोज मोदी राजू वेद रमेश
वेद महेश चौधरी राधेश्याम रत्नावत महेश सेठिया दरोगा सुरेश मालवीय एवं अन्य गणमान्य नागरिक आमजन भाजपा कार्यकर्ता पार्षद गण उपस्थित थे फोटो=हनुमान जी की आरती करते हुए ।