मंडल प्रभारी कबीर मिशन समाचार पत्र गोरखपुर उत्तर प्रदेश।
कुशीनगर के कुसम्हा गांव में स्थित रामजानकी मंदिर के परिसर में पृथ्वी राज चौहान की जयंती मनाया गया जिसमें चौहान वंश के युवकों ने वीर चौहान के जय घोष के नारे लगाए रामकोला विकास
खण्ड के ग्राम सभा कुसम्हा खास में स्थित रामजानकी मंदिर के परिसर में ग्राम सभा के चौहान वंश के युवकों ने वीर राजपूत पृथ्वी राज चौहान का जयंती धूम धाम से मनाया युवकों ने वीर चौहान के प्रतिमा पर फूल माला चढ़ा कर दीप प्रज्वलित किया आरती दिखाई उसके बाद प्रतिमा पर एक एक कर फूल चढ़ाया तथा जय घोष के नारे लगाए तथा
आपस में मिठाइयां बाटी युवकों ने वीर चौहान की एक एक विशेषताएं बताई इस मौके पर सीमांत सिंह ,शक्ति पाल सिंह,नवनीत सिंह,आयुष सिंह ,सौरभ सिंह,सतेंद्र सिंह ,सागर सिंह ,शुभम सिंह,अमित सिंह,राहुल सिंह , शिवा जी सिंह ,अभिषेक सिंह ,राजू सिंह ,विक्की सिंह ,अंश सिंह ,नितेश सिंह ,आकाश सिंह आदि मौजूद रहे।