सारंगपुर – (राजगढ़) लीमा चौहान थाने में मारपीट की एफआईआर नहीं लिखे जाने से नाराज 30 साल के युवक ने दो दिन पहले जहर पी लिया। शुक्रवार शाम उसकी मौत हो गई। इसके बाद परिजन एंबुलेंस से शव लेकर थाने पहुंचे और घेराव कर दिया।
करीब एक घंटे तक हंगामा चला। सूचना पर एसडीओपी पहुंचे और परिजनों को समझाइश दी। इसके बाद शाम 5 बजे परिजन अंतिम संस्कार के लिए शव ले गए।
दरअसल, टोली घाटा गांव में रहने वाले जीवन राजपूत और राधेश्याम राजपूत ने बताया कि 20 नवंबर को उनके भाई कालू सिंह की गांव के ही जयनारायण यादव से मारपीट हुई थी।
कालू सिंह उसी दिन आवेदन लेकर थाने पहुंचा, लेकिन पुलिस ने FIR नहीं लिखी और भगा दिया। इससे दुःखी होकर कालू सिंह गांव आया और पेस्टीसाइड पी लिया। उसे गंभीर अवस्था में शाजापुर से इंदौर ले जाया गया, लेकिन कालू की शुक्रवार सुबह इंदौर में इलाज के दौरान मौत हो गई।
शुक्रवार शाम 4 बजे इंदौर से एम्बुलेंस में कालू का शव लेकर लीमा चौहान थाने पहुंचे। यहां परिजन आरोपी जयनारायण यादव के खिलाफ केस दर्ज कर उसे गिरफ्तार करने की मांग करने लगे।
घटना की जानकारी लगते ही SDOP अरविंद सिंह पहुंचे। थाने का घेराव कर रहे परिजनों से बात की। उन्हें समझाया कि छोटी सी लड़ाई के बाद युवक ने जहर खाया है।
बयान और जांच के बाद जो भी तथ्य सामने आएंगे, उसके अनुसार कार्रवाई की जाएगी। करीब एक घंटे की समझाइश के बाद लोग माने और शव को घर ले गए।थाने में एफआईआर क्यों नहीं लिखी गई?
यह सवाल जब एसडीओपी अरविंद सिंह से किया गया तो उन्होंने बताया कि मारपीट का मामूली मामला था। इसलिए दोनों आपस में बातचीत कर लेने की समझाइश दी गई थी।
इन्हें भी जाने – RRC Jaipur Apprentice Recruitment 2024 : RRC,NWR जयपुर अप्रेंटिस भर्ती 2024 इस वेबसाइट से करें Online Registration !