जिला ब्यूरो चीफ योगेश गोविन्द राव कबीर मिशन समाचार पत्र कुशीनगर उत्तर प्रदेश।
कुशीनगर रामकोला थाना क्षेत्र के मठीया धीर के निवासी मिथुन राजभर उम्र 24 वर्ष पुत्र जयराम जो कि मकर संक्रांति के दिन अपनी बहन के घर खिचड़ी लेकर गया था।
आते समय नेबुआ नौरंगिया पुल पर दो बाईकों की टक्कर में आने से मौके पर ही मौत हो गई हादसा देर रात हुआ बाइक से जा रहे बिहार के रहने वाले ने मिथुन के बाइक में आमने-सामने होकर जोरदार टक्कर मार दिया और मिथुन मौके से गिर गया सर में चोटे आई मौके पर ही मौत हो गई।
बताते चले की देर रात 15 जनवरी मकर संक्रांति के दिन मठिया धीर के रहने वाले मिथुन राजभर अपनी बहन के घर जटहा के पास खिचड़ी लेकर गया था जो कि वहां से लौट कर आ रहा था तभी नेबुआ नौरंगिया पुल पर दो बाईकों की टक्कर में दर्दनाक मौत हो गई घटना की सूचना न मिलते ही
एंबुलेंस की सहायता से उनको रामकोला सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया। जहां डॉक्टर ने देखते ही मृत घोषित कर दिया और घर वालों ने शब को लेकर नेबुआ नौरंगिया थाने पर गये जहा पुलिस ने पंचनामा कराकर पोस्टमार्टम के लिए शव को भेजा।