दतिया में इको क्लब की तरफ से वॉल पेंटिंग प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसमें सत्यम जाटव, वैशाली पटवा, मानव सिंह, मुस्कान, संजना, नीलम, नंदिनी, निराली आदि छात्र-छात्राओं ने बढ़ चढ़कर भाग लिया।
इस पेंटिंग के माध्यम से छात्र-छात्राओं ने महाविद्यालय परिसर की ईको गैलरी एवं ईको वाटिका की दीवारों पर पर्यावरण संरक्षण का संदेश दिया। जिसमें प्रथम पुरस्कार मानव सिंह को, द्वितीय पुरस्कार वैशाली एवं सत्यम को एवं तृतीय पुरस्कार नंदिनी एवं निराली को प्राप्त हुआ। इस प्रतियोगिता के निर्णायक मंडल में डॉक्टर सीमा सिंह विभागाध्यक्ष वनस्पति शास्त्र, प्रोफेसर एसके पांडे एवं आशीष राहुल उपस्थित रहे।
कार्यक्रम में छात्र-छात्राओं के उत्साहवर्धन के लिए डॉक्टर सिप्पी दासानी प्रोफेसर विपिन बिहारी महाविद्यालय झांसी से विशिष्ट अतिथि के रूप में मौजूद रहीं। उन्होंने पर्यावरण सहेज कर रखने के लिए छात्रों एवं स्टाफ को संदेश दिया। यह कार्यक्रम महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ.डी. आर राहुल के सफल निर्देशन में पूर्ण हुआ।
इस कार्यक्रम में इको क्लब के सदस्य डॉक्टर अनुराधा समाधिया, डॉ.योगेश यादव, डॉ सौरभ पांडे, डॉ.एम चंद्रशेखर, नाजिश शेख, डॉ राहुल श्रीवास्तव का विशेष सहयोग प्राप्त हुआ। कार्यक्रम के अंत में इको क्लब अधिकारी डॉ चारु सिंह ने पर्यावरण को स्वच्छ रखने की शपथ दिलाते हुए सभी प्रतिभागियों को टी शर्ट वितरित की। कार्यक्रम पूर्ण होने के बाद महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ डी आर राहुल, डॉ सीमा सिंह, प्रोफेसर एस के पांडे एवं डॉ चारू सिंह ने सभी विजेताओं को पुरस्कार वितरण किया।