आष्टा – संगठन पर्व के अंतर्गत सीहोर जिले के सभी मंडलो में बूथ समितियों के चुनाव की प्रक्रिया के तहत आज जिला भाजपा के महामंत्री जावर मंडल के दौरे पर पहुचे। संगठन पर्व के अंतर्गत बूथ समितियों के नव निर्वाचित बूथ अध्यक्षो से भेंट कर उन्हें नवीन जिम्मेदारी की बधाई दे कर उनका सम्मान किया गया ।
मीडिया प्रभारी सुशील संचेती ने एक प्रेस विज्ञप्ति जारी कर बताया की आज जावर मंडल के बूथ क्र 45,46,47 के नव निर्वाचित बूथ अध्यक्ष सूरजसिंह ठाकुर,संजय पहलवान,राजेंद्र सिंह का केसरिया दुपट्टा पहना कर संगठन पर्व के सह जिला अधिकारी श्री धारासिंह पटेल ने सभी का सम्मान किया।
इस अवसर पर जावर मंडल अध्यक्ष का भी स्वागत सम्मान किया। स्वागत सम्मान के दौरान धर्मसिंह आर्य,मनोज वैद्य,रामचन्द्र परमार,सौदान सिंह सहित बूथ समिति के सदस्य उपस्तिथ थे।
यह भी पढ़ें – SIDBI Recruitment 2024 : SIDBI में ग्रेड ए और बी ऑफिसर के रिक्त पदों पर भर्ती,www.sidbi.in से करें Online Registration
यह भी जाने – बागेश्वर धाम की आगामी कथा : NEW UPDATE श्री राम कथा का आयोजन 17-21 नवंबर के बीच नेपाल में किया जायेगा !