कबीर मिशन समाचार पत्र शाजापुर तहसील संवाददाता मोहित मालवीय जी की रिपोर्ट
शाजापुर के आजाद चौक पर रविवार शाम करीब 4:30 बजे एक होटल व्यवसायी पर तीन बदमाशों ने हमला कर दिया। तेलीवाड़ा निवासी ताज इमरान अपनी होटल पर काम कर रहा था।
इस दौरान परवेज अपने दो साथियों के साथ वहां आया। हमलावरों ने इमरान पर चाकू से कई वार किए। उन्होंने दुकान का सामान भी बाहर फेंक दिया। परवेज ने इमरान को बाजार में दिखने पर जान से मारने की धमकी दी।पीड़ित अपनी जान बचाकर भागने में सफल रहा।
इमरान ने बताया कि उसका परवेज से कोई विवाद या रंजिश नहीं है। वर्तमान में उसका जिला अस्पताल में इलाज चल रहा है।कोतवाली थाना प्रभारी संतोष वाघेला के मुताबिक सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची। पीड़ित के बयान के बाद आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।