हैलो दोस्तों।
कैसे हो आप सब
मुझे विश्वास है आप सब स्वस्थ और मस्त होंगे और अपनी तैयारी में जुटे होंगे
आगामी 27 अगस्त को आप सबका UGC NET JRF (हिंदी )का पेपर है, मुझे विश्वास है आप लोगों ने अपनी सम्पूर्ण तैयारी कर ली होगी ,और बस 27 तारीख़ का इंतजार एक नई ऊर्जा और उमंग के साथ कर रहे होंगे, और करेंगे भी क्यों नहीं राखी जैसे त्यौहार जो आपने लोगों ने बंद कमरों में किताबों के साथ मनाया है ,किस तरह से आपने अपने परिवार और अपनी प्यारी बहना और भाई को याद किया होगा ,यह मैं महसूस कर सकता हूं,और ऐसे ही वर्ष के अन्य त्यौहार भी आपने उज्जैन इंदौर,दिल्ली, इलाहबाद, और बनारस के किराये के छोटे -छोटे कमरों में किताबों के साथ अपने घर की याद में मनाए होंगे, लेकीन अब नहीं इस बार आपको जीतना है ,और अगला त्यौहार दिवाली अपने परिवार के साथ मनाना है,
मुझे पता है आप सभी को परीक्षा के उत्साह के साथ डर भी लग रहा है, कि कैसा पेपर आएगा, पेपर मेरे अनुसार आयेगा कि नहीं,जो स्वाभाविक भी है क्योंकी आप सबने मेहनत ही इतनी की है, लेकीन ये डर हर किसी को लगता है, और डर भी उसी को लगता है जिसने पूरी ईमानदारी और लगन से मेहनत की हो, जैसे जैसे परीक्षा के दिन क़रीब आयेंगे वैसे-वैसे आपका डर बढ़ता जाएगा लेकीन आपको तनाव नहीं लेना है, आपको अंदर से यह भी लगेगा की कुछ भी याद नहीं है सब भूल गए हैं लेकीन ऐसा नहीं है, आपने जीतना भी पढ़ा है, वो सब आपको याद है लेकिन आपको ऐसा डर की वजह से लग रहा है, जैसे ही आपके सामने प्रश्न आयेगा यदि आपने पढ़ा होगा तो तुरंत उत्तर याद आ जाएगा,इसलिए अभी तनाव नहीं लेना है ,
रही बात परीक्षा हॉल की तो उस समय आपको धैर्य बना कर रखना है ,अपने आपको संभाल कर रखना है, ऐसा नहीं करना यदि कोई प्रश्न ऐसा पूछ लिया जो आपने कभी नहीं देखा तो वो प्रश्न लगभग परिक्षा हॉल में बैठे सभी के लिए समान है ,इसलिए कुछ ऐसे प्रश्नों के लिए अपने आगे के प्रश्नों को खराब नहीं करना है 150 प्रश्न होते है और ऐसा तो नही है की हमें सारे प्रश्नों याद है और हमें 150/150 लाने भी नहीं है इसलिए यदि कोई प्रश्न out of syllabus आए तो उसे तुक्का या स्किप करके अपने आगे के प्रश्नों को हल करना है।
यदि खबरहाट होती है ऐसे किसी प्रश्न को देख कर तो, आंखे बंद करके ईश्वर का स्मरण करना है ,और पानी पीने के लिए थोड़ा लेब से बाहर निकल जाना है, और फिर रिलैक्स होके फिर से अपना पेपर कंटिन्यू करना है,
मुझे आप लोगों पर पूर्ण विश्वास है, आप लोग कर लोगे,आप सब मैं वो क्षमता है
शुभकामनाएं
जेआरएफ राकेश मोहन उमरचा
हिंदी विभाग ( दिल्ली विश्वविद्यालय)