क्राइम दिल्ली भोपाल मध्यप्रदेश

हुसैन टेकरी में 10 साल की बच्ची के साथ रेप: बोल-सुन नहीं पाती, उठाकर ले गया आरोपी; मां को इशारे में बताई आपबीती।

हुसैन टेकरी में 10 साल की बच्ची के साथ रेप: बोल-सुन नहीं पाती, उठाकर ले गया आरोपी; मां को इशारे में बताई आपबीती।

कबीर मिशन न्यूज मध्यप्रदेश रतलाम

रतलाम में जावरा के हुसैन टेकरी इलाके में 10 साल की बच्ची के साथ रेप का मामला सामने आया है। मां – पिता के साथ सो रही बच्ची को आरोपी उठाकर ले गया। घटना बुधवार – गुरुवार की दरमियानी रात 3 बजे की है।

झोपड़ी में सो रहे मां-पिता की नींद खुली तो बच्ची नहीं थी। तलाश करने पर वह 30 मीटर दूर मिली।बच्ची के परिजन जड़ी-बूटी बेचने का काम करते हैं। गुरुवार सुबह टॉयलेट करने में परेशानी होने पर मां ने पूछा, तब बच्ची ने इशारों में घटना बताई। इसके बाद परिजन ने औद्योगिक थाने में शिकायत की।

पुलिस ने डॉग स्क्वायड को बुलाकर घटनास्थल पर सर्च की।वहीं, बच्ची को जावरा सिविल अस्पताल ले जाया गया। यहां से इलाज के बाद गुरुवार शाम उसे मेडिकल कॉलेज रतलाम रेफर किया गया।

पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ केस दर्ज कर जांच शुरू की है।आरोपी की तलाश जारीजावरा सीएसपी दुर्गेश आर्मों ने बताया कि परिजन बच्ची को लेकर थाने पहुंचे थे। शिकायत पर अज्ञात आरोपी के खिलाफ विभिन्न धाराओं में केस दर्ज किया है। आरोपी की तलाश की जा रही है।

About The Author

Related posts