कबीर मिशन समाचार पत्र शाजापुर
तहसील संवाददाता मोहित मालवीय जी की रिपोर्ट शाजापुर
शाजापुर के राज नगर में शुक्रवार को एक महिला ने अपने पति पर दहेज की मांग और मारपीट का मामला दर्ज कराया है।
पीड़िता की शादी 1 मई 2010 को एकता ग्रुप की ओर से आयोजित सामूहिक विवाह सम्मेलन में हुई थी।पीड़िता ने महिला थाने में शिकायत दर्ज कराई है। उसने बताया कि उसके तीन बच्चे हैं – दो बेटियां और एक बेटा। उसके पति शाहिद मंसूरी ने उससे 5 लाख रुपए और एक बाइक की मांग की।
पति ने दी जान से मारने की दी धमकीपीड़िता का कहना है कि जब उसने बताया कि उसके माता-पिता इतनी रकम देने में सक्षम नहीं हैं,
तो पति ने उसके साथ मारपीट की। उसे गालियां दीं और जान से मारने की धमकी दी।महिला अपनी मां और भाई के साथ थाने पहुंची। पुलिस ने शाहिद मंसूरी के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता की धारा 85, 115(2), 296, 351(3) के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।