महेश्वर। शनिवार को नगर से दूर धामनोद बड़वाह रोड स्थित सुखदेव महाराज के खेत के पास तलाई में आरोपी पति दयाराम नरसिंह उम्र 27 वर्ष निवासी टेकी थाना बाग जिला धार द्वारा अपनी पत्नी मीनाक्षी उम्र 27 वर्ष मायका खारिया की पानी में डुबोकर गला दबाकर हत्या कर दी। घटना सुबह लगभग 11:00 बजे की बताई जा रही है। मृतिका मीनाक्षी की एक लड़की भी है।
पति ने अपने बयान में बताया कि पत्नी घर नहीं आ रही थी जिसके चलते गला दबाकर हत्या कर दी। पति-पत्नी का मंगलवार बुधवार में ससुराल में विवाद भी हुआ था लड़की वर्तमान में अपने मायके रह रही थी। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार पति पत्नी में घटनाक्रम के पूर्व विवाद भी हुआ था। परिजनों का रो रो कर बुरा हाल है। पुलिस द्वारा मार्ग कर जांच में लिया है।
More Stories
शातीर चोर गिरोह के सदस्य को गिरफ्तार करने में खरगोन पुलिस को मिली सफलता
मां के जन्म दिवस के अवसर पर वृद्धा आश्रम में बच्चों ने फल दूध बाट कर मनाया जन्म दिवस।
समझाइश पर माने,बालिग होने पर ही करेंगे विवाह: कठोरा-अमलाथा में बाल विवाह की मिली थी सूचना, महिला एवं बाल विकास अधिकारी ने
रुकवाया