ब्यावरा | शहर में दुकान पर एक युवक साड़ी खरीदने पहुंचा। दुकानदार ने साड़ी दिखाईं, लेकिन युवक हर बार कह देता और दिखाओ। इस पर दुकानदार ने साड़ी दिखाने से इनकार कर दिया।
इस बात पर युवक ने पहले तो दुकानदार को धमकाया और चला गया। कुछ देर बाद साथियों के साथ वापस आया। चार आरोपियों ने दुकान में घुसकर दुकानदार से जमकर मारपीट की। पूरी वारदात सीसीटीवी कैमरे में कैद हुई है।
पुलिस ने आरोपियों पर केस दर्ज कर लिया है।बता दें कि आकाश अग्रवाल पिता जगदीश अग्रवाल उम्र 32 साल निवासी कमला लॉज के पास गुना नाका ब्यावरा की बाजार में पंखुड़ी साड़ी सेंटर के नाम से दुकान है।
आकाश ने बताया कि सुबह 11:15 बजे भगवान सिंह जाटव निवासी शहीद कॉलोनी दुकान पर साड़ी खरीदने आया। आकाश ने भगवान सिंह को साड़ियां दिखाईं। भगवान सिंह ने कहा कि साड़ी पसंद नहीं आईं और साड़ियां दिखाओ।
इसपर आकाश ने कहा पसंद नहीं आ रही तो परेशान मत करो। इसपर भगवान सिंह धमकी देने लगा और चला गया। कुछ देर बाद भगवान सिंह अपने साथ बंटी जाटव, विष्णु जाटव, संजू जाटव को लेकर आया। चारों ने दुकान में घुसकर आकाश से जमकर मारपीट की। पिटाई के दौरान आकाश दुकान में गिरे तो उन पर जमकर लात-घूंसे बरसाए गए।
पूरी वारदात सीसीटीवी कैमरे में रिकॉर्ड हो गई है। किसी तरह से कर्मचारी गुलाब सिंह सेन ने आकर आकाश को बचाया।