खुलासा सोने एवं चांदी के आभूषण एवं नगदी की बरामद एक आरोपी गिरफ्तार।
इंदरगढ़ पुलिस ने ग्वालियर रोड पर सोनू साहू एवं दो घरों में 20 मई कोअज्ञात चोरों ने लाखों की चोरी की गई थीं सीसीटीवी फुटेज एवं मोबाइल लोकेशन के आधार पर एक
आरोपी बृजमोहन कुशवाहा पुत्र मोहन कुशवाह निवासी सिरसोद ग्वालियर को गिरफ्तार का उसके पास से चार लाख के सोने चांदी की आभूषण 26हजार नगद बरामद किये है दो आरोपियों की तलाश जारी
एसडीओपी अजय चानना ने आज शनिवार रात्रि 8 प्रेस वार्ता कर मीडिया को जानकारी देते हुए बताया कि चोरी में तीन आरोपी शामिल थे एक को गिरफ्तार कर चार लाख के सोने चांदी के आभूषण एवं 26 हजार रुपए नगद बरामद किए।
दो आरोपियों की तलाश जारी इस कार्रवाई में थाना प्रभारी वैभव गुप्ता अटरेटा थाना प्रभारी अंशुल अरोरा ए एस आई, मनीष अतरौलिया आरक्षक, भूपेंद्र राणा, राघवेंद्र गुर्जर, प्रवीण परिहार, केशव रजक, चंद्रभान की अहम भूमिका रही