बडवानी मध्यप्रदेश

ठीकरी तहसील के ग्राम दवाना में शराब ठेकेदार के गुर्गों के इशारे पर ढाबो पर डायरीयां बनाकर बिकवा रहे अवैध शराब

कबीर मिशन समाचार बड़वानी से अनिष भार्गव की रिपोर्ट ढाबा संचालक जितेन्द्र पंवार ने बताया कि शराब ठेकेदार के गुर्गे और मैनेजर के द्वारा स्वयं डायरिया बनाकर हमें शराब बेचने के लिए दि जाती है ओर नही बेचने पर आबकारी एक्ट में झुटे प्रकरण बनाकर फंसाने की धमकी दी जाती है ओर ऐसा कृत्य संबंधित मैनेजर गांव के भोले भाले लोगों के साथ भी कर चुका है

आबकारी विभाग उपनिरीक्षक अधिकारी कपिल कुमार मांगोदिया

हम समय-समय पर ढाबों पर बिकने वाली शराब पर कार्रवाई करते रहते हैं।दवाना शराब दुकान पर हमारे पत्रकारों द्वारा संपर्क किया गया परन्तु वहां पर कोई भी जिम्मेदार व्यक्तिकोई जवाब देने को तैयार नहीं थाअब आबकारी विभाग बड़वानी ऐसे ठेकदारों पर क्या कार्रवाई करता है या नहीं जानने के लिए देखते रहिये कबीर मिशन समाचार

About The Author

Related posts