कबीर मिशन समाचार जिला इंदौर।संजय सोलंकी।
इंदौरके एमजी रोड पर स्थित कल्याण ज्वेलर्स की बिल्डिंग गोल्ड स्टार टॉवर की तीसरी मंजिल पर DART-EV के नाम से संचालित हो रही एक इलेक्ट्रिक वाहन की कम्पनी ने करीब 2 माह से कर्मचारियों का वेतन नहीं दिया… कर्मचारियों से जुड़े लोगों का कहना है
कि आज दोपहर करीब सादिक पटेल नामक व्यक्ति सहित अन्य कर्मचारी जब अपना वेतन मांगने उक्त कम्पनी (304, गोल्ड स्टार टॉवर) पर पहुंचे तो पहले तो यहां के मैनेजर ने इनसे बदतमीजी की और जब
कर्मचारी अपने वेतन को लेकर अड़े तो मैनेजर ने फोन लगाकर करीब 10-12 लोगों को यहां बुला लिया और कर्मचारियों से मारपीट शुरू कर दी… सादिक पटेल सहित अन्य को सिर व अन्य जगह चोटें भी आई हैं.
जब कर्मचारी तुकोगंज थाने पहुंचे और उन्होंने उक्त कम्पनी को फर्जी बताते हुए कम्पनी पर कार्रवाई करने तथा अपना वेतन दिलाने की बात कही तो पुलिसकर्मी उक्त कम्पनी पहुंचे और पेन ड्राइव सहित अन्य डाटा भी जब्त किया… इसके बाद पुलिस ने कर्मचारियों को आश्वासन दिया कि उक्त कम्पनी पर कार्रवाई कर वेतन दिलाएंगे…
अब इन कर्मचारियों का आरोप है कि थोड़ी देर बाद पुलिस ने अपना रुख बदल लिया और कहा कि दोनों पक्षों के बीच मारपीट हुई है तो दोनों की एफआईआर और क्रॉस एफआईआर होगी… इन कर्मचारियों का कहना है कि पहले हम घायल अवस्था में थाने पहुंचे थे तो हमारी एफआईआर होना चाहिए थी, जबकि पहले पुलिस ने कम्पनी की एफआईआर की…
इतना ही नहीं, पुलिस ने अब सादिक पटेल, उसके भाई परवेज पटेल सहित कुछ कर्मचारियों को थाने में ही बैठा लिया औऱ इन पर दबाव बनाकर एकतरफा कार्रवाई करने का आरोप तुकोगंज पुलिस पर ये कर्मचारी लगा रहे हैं… हालांकि इस मामले में अब तक तुकोगंज पुलिस का कोई बयान भी सामने नहीं आया है।