दतिया से विकास वर्मा की रिपोर्ट।
दतिया न्यायालय द्वारा आरोपियों को जेल भेजा गया। दिनांक 13.04.23 को फरियादी राहुल जाटव निवासी भगुवापुरा ने थाना भगुआपुरा पर इस आशय की रिपोर्ट की के दिनांक 14.02.23 को उसके घर पर तीन अज्ञात व्यक्ति आये और ट्रैक्टर को भाड़ा से लेकर ग्वालियर से माल लाने की कहा गया और फरियादी ट्रैक्टर ट्राली लेकर उनके साथ गया तो डबरा हाईवे के पास एक ढाबा पर खाना खाया। उसमें प्रसाद में कोई नशीली वस्तु फरियादी को आरोपियों ने खिला दी, जिससे वह बेहोश हो गया आरोपी ट्रैक्टर ट्राली चोरी कर ले गए उक्त रिपोर्ट पर थाना भगुवा पूरा पर अपराध क्रमांक 5623 धारा 328, 379, 34 भादवि का अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया था।
अपराध की गंभीरता को देखते हुए, पुलिस अधीक्षक वीरेंद्र कुमार मिश्रा के निर्देशन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सुनील कुमार शिवहरे एवं एसडीओपी सेबडा अखिलेश पुरी गोस्वामी के कुशल निर्देशन में एस.आई.टी. का गठन किया गया जिसमें थाना प्रभारी डीपार उप निरी.भास्कर शर्मा को एस.आई.टी.का प्रभारी बनाया गया और माल मुल. की लगातार पतारसी की गई पतार सी के दौरानके उक्त ट्रैक्टर ट्राली को 1आरोपी कीरत राज पुत्र शिव आधार तिवारी निवासी सुनहरा जिला गोंडा यूपी 2.आरोपी सर्वेस पुत्र रामगुलाम यादव उम्र 28 साल निवासी महामतियानपुरा जिला बाराबंकी यूपी 3.आरोपी आकाश पुत्र सुनील कुमार वर्मा उम्र 21 साल निवासी पटरा जिला बाराबंकी यूपी को नामजद किया गया एवं चोरी गया ट्रैक्टर महिंद्रा कीमती साढ़े चार लाख रूपये का आरोपियों के कब्जे से बाराबंकी यूपी में दबिश देकर जप्त किया गया एवं आरोपियों को गिरफ्तार किया गया।
एवं आरोपियों का पुलिस रिमांड लेकर सघन पूछताछ की गई बाद पुलिस रिमांड के न्यायालय पेश किए गए माननीय न्यायालय द्वारा जेल भेजा गया। उक्त कार्रवाई में एस.आई.टी प्रभारी उपनिरीक्षक भास्कर शर्मा थाना प्रभारी डीपार एवं थाना भगुवापुरा प्रभारी उप निरीक्षक सोबरनसिंहतोमर, तथा आरक्षक नीतीश पांडे, आरक्षक, राजीव दुबे, आरक्षक विवेक उपाध्याय, आरक्षक राहुल शर्मा, सभी थाना डीपार एवं आरक्षक संदीप सिंह, आरक्षक प्रमोद कुमार, आरक्षक हरिमोहन कुशवाहा थाना भगुवापुरा की महत्वपूर्ण भूमिका रही।