lपचोर से संवाददाता:- सत्येंद्र जाटव नेता प्रतिपक्ष एवं प्रदेश अध्यक्ष आदिवासी विकास परिषद उमंग सिंगर के पदाधिकारी विनोद इरपाचे एवं प्रदेश संगठन सचिव का दौरा पुरे मध्यप्रदेश में चल रहा है
इसी क्रम में आज उनका दौरा राजगढ़ जिले के पचोर में देवेंद्र सिंह भिलाला जिला अध्यक्ष कांग्रेस st सेल/कार्यकारी अध्यक्ष आदिवासी विकास परिषद के निज निवास पर आगमन हुवा l आये हुऐ पदाधिकारी का श्री भिलाला ने माला, साफा, श्रीफल से स्वागत किया l उक्त पदाधिकारी ने जिले के सदस्यों एवं समाज के विशेष लोगों से मुलाक़ात की पदाधिकारी श्री विनोद ने कहाँ आप सभी से मेंरा नीवेदन है
की सदस्यता अभियान चल रहा है संगठन के बारे में काम करे, हमे हमारे संगठन कों मजबूत करना है l समाज में फैली व्यापक कुरोंर्तीयों कों दूर करना है सामाजिक मुद्दे हो, आर्थिक हो या सामाजिक हम सभी कों मिलकर उसपे काम करना है उस समस्या कों हल करना है l
उन्होंने कहाँ समाज सेवा में नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंगर जब से आदिवासी विकास परिषद के अध्यक्ष बने हैं तब से उन्होंने कहां की में विकास परिषद में कभी भी राजनीती नहीं करूँगा l समाज सेवा के लीये काम करूँगा हमारे आदिवासी समाज के गरीब व शोषित वर्ग के हितो के बारे में काम करूँगा l उनको सभी प्रकार से न्याय दिलवाने की कोशिश करूँगा
l परिषद के माध्यम से हम सबसे पहले हमारे मध्य प्रदेश से अति पिछड़े और गरीब बच्चे-बच्चीया जों भोपाल में पढ़ने आते हैं आईटीआई,जीआईटीई, जीजीए, आईपीएस, पीऍमटी किसी भी प्रकार की पढ़ाई करने आते हैं l उनके लीये हॉस्टल सुविधा रहने, खाने, पीने की सुविधा के लीये बहुत बड़ा कार्य करने वाले हैं उनको कोचिंग की सुविधा देने वाले हैं l
आये हुऐ पदाधिकारियों ने कहां की अभी तक पुरे मध्यप्रदेश में हमारे संगठन के 5 हजार से 7 हजार सदस्य जुड चुके हैं l उन्होंने अन्त में कहां की समाज की एकता हमारी एकता है l स्वागत कर्ता में वरिष्ठ समाजसेवी रूपराम भिलाला, hp पेट्रोल पंप संचालक कमल कटारा, इंजीनियर सत्येंद्र जाटव, जिला
कार्यकारी अध्यक्ष अनुसूचित जाति जनजाति महासंघ मध्य प्रदेश राजगढ़ जिला जिला उपाध्यक्ष आम आदमी पार्टी राजगढ़ संजय भिलाला रेलवे, रिंकू (देवेन्द्र भिलाला) राजेश भिलाला फाइनेंस विभाग, दिनेश भिलाला एल.एल.टी फाइनेंस विभाग, कार्तिक भिलाला आदि कार्यकर्त्ता लोग उपस्थित रहे l अन्त में आभार जिला कार्यकारी अध्यक्ष विकास परिषद देवेंद्र सिंह भिलाला ने किया l