आष्टा (सुरेंद्र सिंह ठाकुर):
आष्टा तहसील के ग्राम पंचायत पाडलिया राम और आसपास के गांवों में पिछले कुछ दिनों से दो तेंदुओं के मूवमेंट से दहशत का माहौल बना हुआ था। इन तेंदुओं ने ग्रामीणों के कुछ पालतू जानवरों को नुकसान पहुंचाया था, जिससे लोगों में भय और असुरक्षा की भावना थी।
वन विभाग ने इस समस्या का संज्ञान लेते हुए त्वरित कार्रवाई की और तेंदुओं को पकड़ने के लिए पिंजरे लगाए। आज वन विभाग की टीम को बड़ी सफलता मिली, जब दोनों तेंदुओं को पिंजरों में सुरक्षित पकड़ लिया गया।
इस उपलब्धि से ग्रामीणों ने राहत की सांस ली और वन विभाग की पूरी टीम को बधाई दी।ग्रामीणों ने बताया कि तेंदुओं के डर से रात में घर से निकलना मुश्किल हो गया था, लेकिन अब वे निश्चिंत महसूस कर रहे हैं। वन विभाग ने तेंदुओं को जंगल में सुरक्षित स्थान पर छोड़ने की योजना बनाई है ताकि मानव-वन्यजीव संघर्ष को कम किया जा सके।