जिला ब्यूरो संजीव शर्मा
विदिशा नगर में बिगत रात्रि लगभग 03:53 बजे राज्य स्तरीय पुलिस कंट्रोल रूम डायल-100 भोपाल को सूचना प्राप्त हुई
कि थाना सिविल लाइन, जिला विदिशा क्षेत्र में एक युवक ट्रेन से गिरकर घायल हो गया है तथा उसे तत्काल पुलिस सहायता की आवश्यकता है।सूचना प्राप्त होते ही डायल-100 एफ.आर.व्ही. को तत्काल घटनास्थल के लिए रवाना किया गया।
मौके पर तैनात डायल-100 वाहन में मौजूद प्रधान आरक्षक सुनील बघेल एवं पायलट नासिर खान द्वारा तत्परता दिखाते हुए घटनास्थल पर पहुँचा गया। वहाँ पाया गया कि गोपाल लोधी उम्र लगभग 22 वर्ष, निवासी जिला सागर, चलती ट्रेन से गिरकर गंभीर रूप से घायल हो गए थे।
एफ.आर.व्ही. स्टाफ द्वारा त्वरित कार्रवाई करते हुए घायल युवक को प्राथमिक उपचार हेतु शासकीय जिला अस्पताल, विदिशा पहुँचाया गया, जहाँ उनका उपचार जारी है।विदिशा पुलिस की डायल-100 टीम द्वारा दिखाई गई तत्परता एवं मानवीय संवेदनशीलता सराहनीय है।