मंडल प्रभारी योगेश गोविन्द राव कबीर मिशन समाचार पत्र गोरखपुर उत्तर प्रदेश।
कुशीनगर रविंद्र नगर के कलेक्टर सभागार में माननीय कुशीनगर के सांसद विजय कुमार दुबे और माननीय विधायक गण पड़रौना मनीष जायसवाल, खड्डा विवेकानंद पांडेय, रामकोला विनय प्रकाश गोड़ हाटा मोहन वर्मा
, जिलाधिकारी विशाल भारद्वाज की उपस्थिति में विद्युत विभाग के अंतर्गत संचालित विभिन्न योजनाओं की समीक्षा की गई। समीक्षा दौरान आरडीएसएस योजना, सौभाग्य योजना, बिजनेस प्लान 2023 से 2025 तक कराए गए एलटी लाइन, 11 kv 33 kv लाइन के कार्यों, बिछाए गए तारों, स्मार्ट मीटर इंस्टॉलेशन की प्रगति, 1912 पर प्राप्त शिकायतों के सापेक्ष निस्तारण की
अद्यतन स्थिति, कमर्शियल कनेक्शन, लंबित विद्युत कनेक्शन के आवेदनों की स्थिति की जानकारी ली गई। ग्रीष्म ऋतु हेतु सभी आवश्यक प्रबंध सुनिश्चित करने के निर्देश दिए गए । बैठक दौरान सांसद जी ने कहा कि उत्तर प्रदेश के यशस्वी मुख्यमंत्री जी के नेतृत्व में सरकार निरंतर कार्य कर रही है।
विद्युत की समस्या पूर्व की सरकारों में काफी ज्यादा थी। आज इसमें सुधारात्मक कार्य किया जा रहे हैं। निर्बाध विद्युत आपूर्ति हेतु निरंतर प्रयास भी किया जा रहा है। ग्रीष्म ऋतु में निर्बाध विद्युत आपूर्ति देने हेतु उन्होंने समस्त विभागीय अधिकारी को निर्देशित किया कि पूर्व में ही सभी तैयारियां पूर्ण कर ले
साही ग्रामीण एवं शहरी क्षेत्रों में निर्बाध विद्युत आपूर्ति हेतु प्रभावी कार्यवाही भी करें। सांसद निधि से लंबित कार्य कुसम्हा तथा सिंधुवा पट्टी में ट्रांसफर बदलने की कार्यवाही भी शीघ्र पूर्ण करें। उन्होंने कहा कि किसी भी दशा में सांसद निधि या विधायक निधि से कराए गए कार्य में देरी न हो। अगर किसी स्थान पर ओवरलोड है
तो उसका आकलन पूर्व में कर लें तथा ट्रांसफर बदलना है तो तत्काल आवश्यक कार्यवाही करते हुए ट्रांसफार्मर भी बदलें। जहां आवश्यक हो पेड़ों की डालियां तारों के आसपास की छटाई कार्य भी निरंतर करते रहें। बैठक में माननीय समस्त विधायकगण जी ने निर्देशित किया
की चारों डिविजन हाटा, पडरौना, कुशीनगर सेवरही में अगर कहीं ट्रांसफार्मर जलता है तो शीघ्र बदल दे । ध्यान रहे कि इस कार्य में विलंब न हों। ग्रीष्म ऋतु के आरंभ में ही सभी फ़िडरों , सब स्टेशन, डिविजनों वर्कशॉप में आवश्यक विद्युतीय उपकरणों की खरीदारी भी कर लें उन्हें परिपूर्ण करें ।
उपकरण एवं संसाधन सभी स्थानों पर पर्याप्त मात्रा में उपलब्ध रहे। स्मार्ट मीटर लगाने की प्रक्रिया में तेजी लाएं। साथ ही 1912 पर प्राप्त शिकायतों का निस्तारण शीघ्रता से करें ।
उन्होंने कहा कि प्रत्येक डिवीजन के अंदर पर्याप्त मात्रा में विद्युत कर्मी उपलब्ध रहे क्योंकि पर्याप्त मैनपावर रहने पर किसी भी विकट समस्या से तत्काल निपटा जा सकता है।
नगर विस्तारीकरण के अंतर्गत विभिन्न नगर निकायों जैसे पड़रौना रामकोला आदि में सम्मिलित ग्रामीण इलाकों जहां पर अब शहरी कनेक्शन देना था उसे पर भी शीघ्र कार्रवाई करें तथा यह सुनिश्चित करें कि उन्हें अर्बन या शहरी सप्लाई मिले।
उक्त निर्देश समीक्षा दौरान अधीक्षण अभियंता विद्युत , अधिशासी अभियंता हाटा, पडरौना, कुशीनगर, सेवरही तथा समस्त उपस्थित विद्युत विभाग के अधिकारियों एवं कर्मचारियों को निर्देश दिया गया।
कलेक्टर सभागार में विद्युत विभाग के अंतर्गत संचालित योजनाओं , कार्यों की, की गई समीक्षा बैठक