विदिशा से कबीर मिशन समाचार पत्र की रिपोर्ट महाराज सिंह दिवाकर जिला ब्यूरो चीफ
में खडी फसल नष्ट करने क्यों उतरे दर्जनों ट्रैक्टर,कलेक्टर और एसपी कर रहे थे मांनि्टरिंग-
विदिशा जिले के लटेरी वन परिक्षेत्र में वन विभाग, राजस्व विभाग और पुलिस प्रशासन की संयुक्त कार्रवाई में 255 हेक्टेयर वन भूमि को अतिक्रमण से मुक्त कराया गया. इस दौरान प्रशासन ने खड़ी फसल पर ट्रैक्टर चलाकर वन माफियाओं के कब्जे को ध्वस्त कर दिया. बताया जा रहा है
कि यह क्षेत्र लंबे समय से वन माफियाओं और लकड़ी तस्करों का अड्डा बना हुआ था. यहां से सागौन की अवैध कटाई कर फर्नीचर और लकड़ी कारोबार संचालित किया जा रहा था.अतिक्रमण विरोधी अभियान जारीवन विभाग द्वारा चलाए जा रहे
अतिक्रमण विरोधी अभियान के तहत 4 मार्च को शहर खेड़ा के पास 150 हेक्टेयर और 5 मार्च को ग्राम सगड़ा के समीप कक्ष क्रमांक 362 में 105 हेक्टेयर वन भूमि से अवैध कब्जा हटाया गया. इस तरह 2 दिनों में कुल 255 हेक्टेयर भूमि को अतिक्रमण मुक्त किया गया.