मंडल प्रभारी योगेश गोविन्द राव कबीर मिशन समाचार पत्र गोरखपुर उत्तर प्रदेश। कुशीनगर लक्ष्मीगंज पकड़िया मार्ग रोड़ पर20 करोड़ की लागत से
चौड़ीकरण का शुभारंभ कुशीनगर सांसद विजय कुमार दुबे व विधायक विनय प्रकाश गोड़ के कर कमलों द्वारा किया गया I बता दें कि रविवार को 20 करोड़ की
लागत से लक्ष्मीगंज एन.एच.730 से पकड़ियार बाजार को जोड़ने वाले मुख्य मार्ग का चौड़ीकरण का कार्य का विधि विधान से पूजा अर्चना कर शुभारंभ किया I
लक्ष्मीगंज से पकड़ियार मार्ग का इससे पहले बहुत ही बुरा हाल था I आए दिन आए दुर्घटनाएं होती रहती थी। एवं रामकोला चीनी मिल पर गन्ना किसान इसी रास्ते अपना गन्ना लेकर आते थे I
ऐसे में उनको काफी कठिनाइयों को सामना करना पड़ता था ,जो कि सांसद के कर कमलो द्वारा इसका शुभारंभ किया गया I इस अवसर पर रामकोला विधायक
विनय प्रकाश गोड़, खड्डा विधायक विवेकानंद पांडेय, पूर्व ब्लाक प्रमुख संजय यादव, सदाशिव मणि, विश्वजीत गोविन्द राव अमित गोविन्द राव, राधेश्याम
दीक्षित, अरुण सिंह,अनिरुद्ध शर्मा, राजन केसरी, गुंजन गोविन्द राव, मंडल अध्यक्ष मनोहर गुप्ता,व्यापार मंडल के और भाजपा कार्यकर्ता लोग उपस्थित रहे।
इन्हें भी पढ़ें – MP Mahila Paryavekshak Bharti 2025:एमपी महिला पर्यवेक्षक भर्ती (पद कोड-01,03) हेतु नवीनतम सूचना जारी Best Job
यह भी पढ़ें – Bank of Baroda Apprentice Recruitment 2025: ऑनलाइन फॉर्म,लास्ट डेट,ऑफिसियल वेबसाइट यहां देखें best job