नीमच

वार्ड नंबर 30 में आप ने तिरंगा शाखा लगाकर मंदिर परिसर में चलाया स्वच्छता अभियान

कबीर मिशन समाचार।

दो ट्राली कचरा एवं गाजर घास अभियान के अंतर्गत एकत्रित की

नीमच। 25 सितंबर ।सिद्धेश्वर महादेव मंदिर वार्ड नंबर 30 विकास नगर 14/4 में प्रातः 8:00 बजे से 11:00 बजे तक 3 घंटे आम आदमी पार्टी ने तिरंगा शाखा के अंतर्गत आप साथियों एवं विकासनगर 14/4 के गणमान्य नागरिकों ने श्रमदान कर गाजर घास उखाड़कर एवं प्लास्टिक पॉलिथीन एवं कचरा एकत्रित कर अभियान चलाकर दो ट्राली कचरा एकत्रित किया।
आज प्रातः सभी श्रमदानियों ने मिलकर मंदिर परिसर को स्वच्छ करने का बीड़ा उठाया और सभी लोगों ने श्रमदान करके जो बगीचा अस्त-व्यस्त नजर आ रहा था एवं गंदगी से ओतप्रोत था उसे सभी के प्रयासों से 3 घंटे श्रमदान कर कटीली झाड़ियां काटकर गाजर घास उखाड़ कर एवं पॉलिथीन प्लास्टिक एवं अन्य कचरा एकत्रित कर एक जगह ढेर लगाया जिससे बगीचे का स्वरूप निखर गया इस अवसर पर रहवासियों ने आम आदमी पार्टी की तिरंगा शाखा की प्रशंसा करते हुए कहा कि वास्तव में इस तिरंगा शाखा के अंतर्गत जो श्रमदान कर जगह जगह स्वच्छता का आंदोलन चलाए जा रहे हैं वह वास्तव में प्रशंसनीय होने के साथ ही वास्तविक कार्य हैं देश सेवा है एवं देश के प्रति अपने कर्तव्यों का निर्वहन है।
आम आदमी पार्टी के नवीन कुमार अग्रवाल ने कहा कि हम लोग प्रति रविवार तिरंगा शाखा का अलग-अलग क्षेत्रों में आयोजन कर श्रमदान कर स्वछता आंदोलन के अंतर्गत गाजर घास उन्मूलन अभियान के साथ ही परिसरों को स्वच्छ बना रहे है ताकि आमजन में भी देश के प्रति अपने कर्तव्यों का निर्वहन करने की प्रेरणा जागृत हो
आपकी तिरंगा शाखा में तिरंगा शाखा जिला प्रमुख बालचद वर्मा, तिरंगा शाखा उपप्रमुख विनोद कुमार पवार, जिला कोषाध्यक्ष एवं कार्यालय प्रमुख लक्ष्मीनारायण तोतला ,बवाना सेक्टर प्रभारी अनिल पीपलादिया फौजी, युवा संगठन जिला अध्यक्ष लविश कनौजिया एवं 14/4 के गणमान्य नागरिक उपस्थित रहकर एवं रहवासी महेंद्र कुमार चौहान, दीपेंद्र दीवान दिनेश शर्मा, पवन अग्रवाल ,राहुल खंडेलवाल एवं अन्य गणमान्य रहवासी गण भी उपस्थित थे। अंत में आभार आम आदमी पार्टी के वार्ड नंबर 30 के वार्ड अध्यक्ष श्रीमती राजेंद्र कौर ने सभी आप साथियों का एवं गणमान्य नागरिकों का आभार व्यक्त करते हुए धन्यवाद अदा किया ।
जय हिंद जय भारत

मीडिया सेल
आम आदमी पार्टी नीमच

About The Author

Related posts